haryana news : एक शराब के ठेके पर लूट, दूसरे पर हत्या,जानिए पूरा मामला
सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत जिले के गांव मतरौली में एक शराब ठेके पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। एक बाइक सवार तीन बदमाश आए। जिनमें से दो ठेके के भीतर घुसे। बदमाशों ने सेल्समैन के सिर पर पिस्तौल की बट मारी। ठेके की सेल के रुपए के अलावा सेल्समैन का पर्स भी लूट लिया। इसके बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लूट, आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर लिया है।
बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में सुरेश ने बताया कि वह गांव आट्टा का रहने वाला है। वह पिछले 10 दिन से मतरौली गांव स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन की नौकरी कर रहा है। 29 जून की रात करीब साढ़े 8 बजे वह ठेके पर ही मौजूद था। इसी दौरान गांव खोजकीपुर की ओर से बाइक पर सवार होकर 3 युवक आए।
जिन्होंने ठेके से कुछ दूरी आगे बाइक को रोका। उनमें से 2 युवकों ने अपना मुंह कपड़े से बांधा हुआ था। जिन्होंने ठेके की दरवाजे में अंदर की ओर हाथ डाल कर कुंडी खोल ली। इसके बाद वे भीतर घुस गए। एक बदमाश के हाथ में चाकू व दूसरे के हाथ में देसी पिस्तौल थी।
उसके सिर पर पिस्तौल की बट मारी। इसके बाद गत्ते की पेटी में रखा करीब 20 हजार का कैश लूट लिया। उसकी जेब से भी पर्स निकाल लिया। पर्स में आधार कार्ड, पेन कार्ड, डेबिट कार्ड था। तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
वहीं दूसरी तरफ जिले के इसराना उपमंडल में एक शराब ठेकेदार को उसके साथी ने झगड़े के बाद कांच की बोतल घोंप दिया। आरोपी उसे खून से लथपथ हालत में ठेके पर छोड़कर फरार हो गए। इसकी जानकारी जब पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची। आनन-फानन में उसे खून से लथपथ हालत में नागरिक अस्पताल ले जाया गया।
जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर शवगृह में रखवा दिया। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इधर, जांच अधिकारी एसआई देवेंद्र का कहना है कि फिलहाल मृतक के परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। शिकायत के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसराना थाना के जांच अधिकारी एसआई देवेंद्र ने बताया कि रविवार दोपहर तक मृतक के परिजनों ने शिकायत नहीं दी। शिकायत के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसराना थाना के जांच अधिकारी एसआई देवेंद्र ने बताया कि रविवार दोपहर तक मृतक के परिजनों ने शिकायत नहीं दी। शिकायत के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बलाना में शराब का ठेका है। जिसे गांव उग्राखेड़ी निवासी मोनू (36) पुत्र राजबीर ने ले रखा था। यह ठेका साझेदारी में चल रहा था। जिसमें गांव के ही एक अन्य युवक का हिस्सा था। बीती रात दोनों ठेके पर बैठे थे। अचानक किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। दोनों गाली-गलौज करते हुए झगड़ने लगे। इसी बीच दूसरे पार्टनर ने शराब की बोतल मोनू के सिर पर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।