स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर रिहर्सल आयोजित
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर रिहर्सल वीरवार को नगर के रामलीला मैदान में संपन्न हुई। रिहर्सल में बच्चों पीटी शो, डंबल शो, परेड़ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल की। इस रिहर्सल में कुल 21 स्कूलों के 1400 बच्चों ने भाग लिया। रिहर्सल की देखरेख कर रहे बीईओ नरेश वर्मा ने शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों से कहा कि वे बच्चों की तैयारी प्रकार से करवाएं ताकि 13 अगस्त को होने वाली फाईनल रिहर्सल में प्रस्तुतियों को फाईनल किया जा सके और 15 अगस्त के कार्यक्रम को भव्य व आकर्षक बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम में देशभक्ति, राष्ट्रीयता व भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरेश सिंह बराड़, गुलाब सिंह किरोड़ीवाल, दलवीर वर्मा, राजकुमार व पत्रकार दलजीत वर्मा मौजूद थे।