विकास में नहीं, अपराध में नम्बर वन बन रहा है हरियाणा – दुष्यंत चौटाला
सत्यखबर चरखी दादरी (ब्यूरो रिपोर्ट) – आज प्रदेश का किसान, मजदूर, व्यापारी सरकार की गलत नीतियों के कारण खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। अपराध के मामले में यूपी व बिहार से पहले हरियाणा का नंबर आ गया है। प्रदेश में निरंतर बढ़ता अपराध का ग्राफ एक चिंता का विषय है। सरकार द्वारा विधानसभा में रखी रिपोर्ट से साफ हो गया कि अपराध का ग्राफ बेहद बढ़ रहा है। यह बात पूर्व सांसद व जेेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने बाढड़ा हलके के गांव झोझू कलां में जन चौपाल कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही।
बेरला गांव में जेजेपी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब भाजपा के बाढड़ा के बीसी सैल के हल्का प्रधान भोला राम प्रजापति ने अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की।
दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम को देख कार्यकर्ताओं को मायूस होने की जरूरत नहीं है। लोकसभा व विधानसभा चुनाव के मुद्दे अलग -अलग होते हैं। हम पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे और 75 पार की बात करने वाली भाजपा को वापिस चार सीटों पर लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी के निष्ठावान व मेहनती लोगों को चुनावी रण में उतारा जाएगा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज अकेले गुरूग्राम में निजी कारखानों में 17 लाख नौकरियां हैं। मगर हरियाणा प्रदेश के अढ़ाई लाख युवाओं को ही इन कारखानों में रोजगार मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद इन कारखानों में हरियाणा प्रदेश के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत हिस्सेदारी आरक्षित की जाएगी। जिससे प्रदेश के 14 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन व ओवरलोडिंग के नाम पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली के मामले में अधिकारियों के साथ प्रदेश के मंत्री का नाम भी सामने आ रहा है। मगर प्रदेश के मुखिया को सब कुछ मालूम होने के बाद भी इस मामले को सीबीआई के पास नहीं भेजा जा रहा। जिससे साफ हो चुका है कि सरकार अपने मंत्री को बचाने में लगी है। झोझू गांव में उमड़ी महिलाओं की भीड़ से गदगद पूर्व सांसद ने कहा कि जेजेपी की सरकार आने पर 55 वर्ष पूरी होते ही हर महिला के घर बुढापा पेंशन भेजी जाएगी।
इस अवसर पर जिला प्रधान नरेश द्वारका, विधायक राजदीप फौगाट, कुलदीप चरखी, डा. विजय सांगवान मंदौला, संजीव मंदौला, ओमपाल चौबारला, उमेद पातुवास, मास्टर रिसाल धनासरी, राजेश फौगाट, मनफूल शर्मा, रामनिवास मिर्च, ऋषिपाल उमरवास, राजेश झोझू, एडवोकेट राकेश कलकल, राजेश अटेला, भूपेंद्र बौंद,डा.सुरेंद्र डाला, प्यारेलाल लांबा, लक्ष्मी बलौदा, ओमधारा श्योराण, रतन दुधवा, मेजर जयवीर, बबलू चौधरी, विनोद मौड़ी, रामफल कादमा, विजय श्योराण, रब्बू पवांर, सतेंद्र दातौली, रविन्द्र सांगवान ,ईशवर फतेहगढ़ ,अशोक सिहाग , योगेश इमलोटा,राजेन्द्र हुई, धनसिंह कारी, आनंद बडराई,दिनेश शास्त्री,भूपेन्द्र खेड़ी, धर्मेंद्र सांगवान,सुरेंद्र सांगवान, आशीष निमड़ी, मोहित साहू, जयभगवान पहलवान इत्यादि उपस्थित थे।