पूर्व मुख्यमंत्री हूड्डा की होने वाली रैली में पोस्टरों से गायब दिखे हाईकमान के फोटो
सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की महापरिवर्तन रैली में कांग्रेस आलाकमान राहुल और सोनिया गांधी के पोस्टर बैनरों से गायब दिखे, इसके साफ संकेत है कि हुड्डा रैली में बागी तेवर अपनाकर अलग पार्टी की घोषणा कर सकते है, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा पोस्टरों से अंदाज़ा ना लगाए कई बार पिक्चर रह जाते है, हरियाणा में मुकाबला भूपेंद्र सिंह हुड्डा ओर बीजेपी के बीच होगा।
रोहतक के मेला ग्राउंड में भूपेंद्र हुड्डा की होने वाली महा परिवर्तन रैली के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है, लेकिन सोनिया और राहुल गांधी के पोस्टर आज भी रैली के बैनरों से गायब दिखे, रैली स्थल ओर आसपास की जगह लगे पोस्टरों में हुड्डा ओर कांग्रेस के पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के ही पोस्टर दिखाई दे रहे है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है हुड्डा कांग्रेस से बगावत करने के मूड में है और रैली में अलग पार्टी की घोषणा कर सकते है, हालांकि रैली स्थल पर बड़े से पंडाल में अच्छी खासी भीड़ जुटाने के लिए लोगों को बैठने की व्यवस्था की गई है आज भी इस बात से पर्दा नहीं उठ पाया है कि आखिर भूपेंद्र हुड्डा अपने समर्थकों के साथ क्या कांग्रेस पार्टी में बने रहेंगे या कांग्रेस का हाथ छोड़कर किसी अन्य दल का साथ पकड़ेंगे अंदरूनी तौर पर लोगों का कहना है क्या भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस का साथ छोड़ते हैं तो यह फैसला दोनों के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी पड़ेगा।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता कृष्णमूर्ति हुड्डा का दावा है की रैली स्थल पर लाखों की भीड़ जुट आएगी जिनके लिए समुचित व्यवस्था का प्रबंध कर लिया गया है उन्होंने कहा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों की राय जाननी है और वह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों की मंशा के अनुरूप कोई फैसला जरूर लेना पड़ेगा हाईकमान के पोस्टरों पर फोटो ना दिखाई देने पर उन्होंने कहा कि कभी कभार ऐसा हो सकता है कि फोटो ना हो। लेकिन रैली में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के फोटो दिखेंगे।