सफीदों में जनआशीर्वाद यात्रा का होगा भव्य स्वागत – जसबीर देशवाल
सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने सोमवार को भंभेवा गांव में कार्यकर्ताओं संग बैठक कर 22 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनआशीर्वाद यात्रा के बारे में विचार विमर्श किया तथा सफीदों में यात्रा के स्वागत की रूपरेखा तैयार की। विधायक देशवाल ने बताया कि उनकी अगुवाई में हजारों की संख्या में हलके के भाजपा कार्यकर्ता यात्रा मार्ग पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने पहुंचेंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सफीदों हलके में न सिर्फ समान रूप से सभी क्षेत्रों का विकास किया बल्कि लोगो का विश्वास भी जीता है।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हलके में करीब साढ़े पांच सौ करोड़ के विकास कार्य हुए है। उन्होने बताया कि भंभेवा गांव के विकास में चार करोड़ खर्च हुए है। डेढ़ करोड़ से भंभेवा से सिवानामाल सड़क का निर्माण हुआ। इस सड़क से कई गांवों की दूरियां कम हो गई। गांव के स्वास्थ्य केन्द्र में 35 लाख खर्च हुए जबकि पशु अस्पताल के निर्माण के लिए 32 लाख की राशि जारी हुई। गांवों की चैपालों की दशा सुधारने के लिए करीब 17 लाख रूपये खर्च हुए।
विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि पिल्लूखेड़ा ब्लाॅक के 28 गांव पिछले तीस वर्षों से महिला महाविद्यालय की मांग कर रहे थे लेकिन पूर्व विधायकों की अनदेखी के कारण इस ओर कभी ध्यान नही दिया गया। उन्होने कहा कि विधायक बनने के बाद से ही विधानसभा के हर सत्र में डिग्री काॅलेज की मांग पुरजोर तरीके से उठाया और चार साल बाद मेहनत रंग लाई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने डिग्री काॅलेज को मंजूरी दे दी।
इस कार्यक्रम में कँवर साहब, ड़ॉ. कुलबीर, दलजीत, कप्तान, संदीप, जयवीर, राजेश, रोहित, काला, राकेश, मोहित, प्रवीण, विक्रम, सुमित, कुलदीप, रणबीर, अमित, कृष्ण, नीरज, शीला, राजपाल, रामनिवास, तेलूराम, रमेश मालिक, सुरेंद्र मौजूद थे।