वायरलहरियाणा

चलती बारिश मे टीम जनसेवक शशिकान्त कौशिक द्वारा किया गया पौधारोपण

सत्य ख़बर, पानीपत।

हल्के के मुख्य सेवक के रूप में जाने जाने वाले समालखा हल्के की आन बान व सान जन-जन के सेवक महान समाजसेवी भाई शशिकान्त कौशिक जी की टीम ने आज गांव ताजपुर में चलती बारिश के अंदर पौधारोपण किया

समाजसेवी शशिकांत कौशिक जी की टीम ने आज पौधारोपण किया
समाजसेवी शशिकांत कौशिक जी की टीम ने आज पौधारोपण किया

टीम शशिकान्त कौशिक के सदस्य व भाजपा युवा जिला सह मीडिया प्रभारी पानीपत अमित ताजपुर ने बताया हम हर वर्ष इन दिनों में पौधारोपण करते हैं

इन्ही दिनों लगाते हैं पौधे
इन्ही दिनों लगाते हैं पौधे

जिसमें हमारा अधिक से अधिक पेड़ लगाने का लक्ष्य होता है उन्होंने कहा जनसेवक शशिकान्त कौशिक जी समाज के हित में कार्य करने हेतु उनको हमेशा मार्गदर्शन करते रहते हैं आज इसी कड़ी में हमने लगभग 40 से 50 पौधे

टीम पौधारोपण करते हुए
टीम पौधारोपण करते हुए

अपने गांव ताजपुर के मुख्य स्थानों पर लगाए हैं मौके पर मुकेश भारद्वाज अमित ताजपुर चांदराम शर्मा जितेंद्र त्यागी साहिल शर्मा अमन शर्मा मौजूद रहे

Back to top button