Patiala News: स्कूल में जलभराव के कारण पुस्तकें खुली, पढ़ाई पर पड़ा असर
Patiala News: रविवार को शहर में भारी बारिश हुई, जिससे पूरे शहर में जलभराव हो गया। गांव लोहसिम्बली में स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दृश्य भी बदल गया। कल तक बच्चों की चहलकदमी से गुलजार रहने वाला यह स्कूल अब भारी बारिश के कारण एक तालाब में बदल गया है।
स्कूल के बाहर लगभग दो फीट पानी भर गया
स्कूल के अंदर लगभग दो फीट पानी भर जाने के कारण न तो कोई बच्चा स्कूल पहुंच सका और न ही कोई किताब खुल सकी। इसके अलावा, स्कूल के फर्नीचर और अन्य सामान के नुकसान का भी खतरा है।
शिक्षा विभाग पानी निकालने की कोशिश में
शिक्षा विभाग स्कूल से पानी निकालने की कोशिश कर रहा है, हालांकि इस प्रयास में विशेष सफलता नहीं मिल रही है।
शिक्षा विभाग ने छुट्टी की घोषणा नहीं की
भले ही स्कूल में जलभराव के कारण कोई छात्र स्कूल नहीं पहुंचा, शिक्षा विभाग ने जिले में कहीं भी छुट्टी की घोषणा नहीं की है। शिक्षा विभाग का कहना है कि जिले में कहीं भी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है, इसलिए फिलहाल कहीं भी छुट्टी की घोषणा नहीं की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी संजीव शर्मा ने कहा कि वे स्कूल की स्थिति की जांच करेंगे और जल्द ही पानी निकालकर पढ़ाई को पुनः शुरू किया जाएगा।