हरियाणा

भाविप की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता संपन्न

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – बच्चों में भारतीय संस्कृति व संस्कारों को बनाए रखने के लिए भारत विकास परिषद शाखा सफीदों ने रविवार को राष्ट्रीय हिन्दी एवं संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया। नगर के बीएसएम स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के 5 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र घणघस ने शिरकत की। विशिष्टातिथि के रूप में हरियाणा हज कमेटी के सदस्य अकबर खाना राणा शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाविप के शाखा अध्यक्ष सुरेन्द्र वत्स ने की। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में संगीत प्राध्यापक डा. उज्जवल, रीनु शर्मा व रिटायर्ड संस्कृत अध्यापक फतेह चंद शास्त्री को शामिल किया गया। अपने संबोधन में नरेंद्र घणघस ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का होना समाज को नई सोच व दिशा देने का काम करता है। इससे बच्चों में अपने देश के प्रति प्रेम बढऩे के अलावा कुछ कर गुजरने की भावना को बढ़ावा मिलता है। ऐसी प्रतियोगिताएं निरंतर करवाई जानी चाहिए, ताकि बच्चों में देश प्रेम की भावना को बल मिले।

फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद
फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद

प्रतियोगिता के दौरान जिला महिला अध्यक्ष नसीम अख्तर ने शाखा के नए सदस्य विनय कुमार, कुसुम, राजेन्द्र राणा, संजीव पुंडीर, हरिंद्र रोहिल्ला, यशपाल चहल, राजिन्द्र निक्का को भाविप की सदस्यता शपथ दिलवाई। इस अवसर पर शाखा संरक्षक नरेश बराड़, दलजीत सिंह, घनश्याम भाटिया, मनीष वर्मा, दलबीर मलिक, एडवोकेट जसबीर मलिक, डा. लख्मी चंद गर्ग, अकबर खान राणा, पूजा सैनी व उमेश दीवान आदि सदस्य मौजूद रहे।

यह रहे परिणाम
हिंदी की समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कली राम डीएवी स्कूल, द्वितीय स्थान पर एसएमआर इंटरनेशनल स्कूल, तृतीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रहा। संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एसएमआर स्कूल, द्वितीय स्थान पर बीएसएम स्कूल व तृतीय स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रहा। 3 नवम्बर को भिवानी में आयोजित होने वाली प्रान्त स्तर की राष्ट्रीय हिन्दी एवं संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में एसएमआर इंटरनेशनल स्कूल सफीदों शाखा का प्रतिनिधित्व करेगी।

जल विवाद पर केंद्र का बड़ा फैसला, हरियाणा को मिलेगा अतिरिक्त पानी, पंजाब में उबाल
जल विवाद पर केंद्र का बड़ा फैसला, हरियाणा को मिलेगा अतिरिक्त पानी, पंजाब में उबाल

Back to top button