हरियाणा

बहुजन समाज पार्टी और जननायक जनता पार्टी करेगी लुटेरी सरकार को बाहर- दुष्यंत

सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी के नेता व पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला आज फरीदाबाद पहुंचे और यहां उन्होंने जजपा के अलावा बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की भी बैठक ली। बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की और कार्यकर्ताओं से चुनाव में जोरदार प्रदर्शन करने की भी अपील की।

दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद के सेक्टर 8 का है, जहां जननायक जनता पार्टी के नेता व पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला बहुजन समाज पार्टी में जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने पहुंचे हैं। फरीदाबाद से पूर्व दुष्यंत चौटाला पलवल पहुंचे थे जहां से पहुंचने में उन्होंने काफी देर लगा दी। दुष्यंत चौटाला की माने तो एक और एक 1 और 1 की ताकत से दोनों पार्टी प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेंगी और इस प्रदेश को लूटने वाली सरकार से जनता को निजात दिलाएगी और इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी। दुष्यंत की मानें तो एक-एक साथी समर्पित भाव से आज मैदान में है।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

उनकी मानें तो 25 सितंबर को महल के अंदर जननायक जनता पार्टी की आयुर्वेद हिना वाली चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस की रैली को सफल बनाने के लिए दोनों पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व कार्यकर्ता जुट गए हैं और इस रैली में कार्यकर्ता अपनी ताकत को दिखाएंगे। दुष्यंत चौटाला की माने तो उन्हें पार्टी से बाहर निकालने वाले लोगों को मंथन करने की जरूरत है जिन्होंने लकीरों को और गहरा किया है। उन लोगों की मंशा क्या थी उस पर टिप्पणी करना मेरे लिए असंभव सी बात है। दुष्यंत की माने तो नई आशा के साथ भी आगे बढ़े और पिछले 10 महीने के अंदर आज भी प्रदेश की विपक्षी पार्टी के रूप में खड़े हैं। अगले 10 सप्ताह के अंदर बसपा और जजपा प्रदेश में अपनी सरकार बनाने का काम करेंगे।

दुष्यंत ने कहा मुख्यमंत्री के प्रचार में भी भ्रष्टाचार है। यह धीरे-धीरे सामने आ रहा है कि 20-20 लाख रूपए रुपए के बिस्किट खा गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री है दावा कर रहे हैं कि घोटाले हुए लेकिन उन्होंने दबने नहीं दिए। दुष्यंत जमकर मुख्यमंत्री पर बरसे और उन्हें लूटेरा बताया।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button