पालिका दोनों हाथों से जनता की कमाई को लूटा रही : कामरेड सतीश सेठी
नारायणगढ़ में दो दिनों से नहीं उठाया गया कूड़ा लागे हुए परेशान
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। नगरपालिका प्रशासन व ठेकेदार के बीच लेन देन के विवाद के चलते गत दो दिनो ंसे ठेकेदार द्वारा घरों से कूड़ा उठाने का काम बंद कर रखा है। जिसके चलते शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं जिस कारण वातावरण प्रदुषित हो रहा है। वहीं कर्मचारी सुबह काम पर आते हैं और देर शाम बिना काम किये ही वापिस घर चले जाते हंै क्योंकि ठेकेदार ने कूड़ा एकत्र करने वाले वाहनों में तेल डलवाने से साफ मना कर दिया है। डोर टू डोर सफाई कर्मचारी यूनियन ने जनहित में काम देने की मांग को लेकर पालिका कार्यालय पर प्रदर्शन कर पालिका सचिव व एसडीएम से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी। मामले के समाधान हेतू एसडीएम ने 4 सितम्बर को सभी पक्षों की बैठक बुलाई है। सीटू नेता कामरेड सतीश सेठी ने कहा कि पालिका प्रशासन हर मास कूड़ा उठाने के लिए लगभग 13 लाख रुपये ठेकेदार को भुगतान करता है जो साल का डेढ करोड़ रूपया बनता है। पालिका दोनों हाथों से जनता की कमाई को लूटा रही है। सेठी ने कहा कि 12 मास के ठेका में से केवल 3 महीने शेष बचे हैं। ठेकेदार कईं बार लेन देन को लेकर काम बंद कर चुका है लेकिन पालिका की ओर से इेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवही नहीं की गई जबकि सफाई कर्मियों का हर बार वेतन काट लिया जाता है। प्रशासन इनकी कोई सुनवाई नहीं करता। पालिका चेयरपर्सन व सचिव नगरपालिका अपने ही वर्क आर्डर की शर्तों को आज तक लागू नहीं करवा सके। पालिका को इेकेदार पर पेनल्टी लगानी चाहिये व ठेकेदार की गारंटी राशि में से कर्मियों का वेतन देना चाहिये। इस अवसर पर प्रधान सतीश रसौर व चेयरमैन दर्शन लाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।