हरियाणा

कांग्रेस छत्तीस बिरादरी व सभी वर्गों के लोगों की पार्टी जिसमें सभी को मिलेगा पूरा मान सम्मान : रामकिशन गुज्जर

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर के नारायणगढ़ स्थित निवास पर आयोजित कार्यक्रम में हलका नारायणगढ़ के गांव पटवी के अजैब सिंह, अवतार सिंह, गुरसेवक सिंह, सुरजीत सिंह, संदीप सिंह, रविन्द्र सिंह, सुखचैन सिंह, गुरलाल सिंह, गुरविन्द्र सिंह तथा गांव भडौग के सरजेंट सिंह, जसवंत सिंह, सुरजीत सिंह, जसवंत सिंह, कंवर साहब सिंह, सुखविन्द्र सिंह तथा गांव सादा पुर के विक्रमजीत सिंह, हैप्पी सिंह, मनजोत सिंह, दिलशान वीरा सिंह, हरजिन्द्र सिंह तथा गांव रसीदपुर के सरपंच राज कुमार, रिंकू सिंह, राजबीर सिंह, मनीष कुमार, हुसन लाल, राम करण, रकम सिंह, निर्मल सिंह, आकाश कुमार, सुखविन्द्र सिंह, अमन कुमार, कृष्ण लाल, संदीप कुमार तथा गांव अकबर पुर के सुखबीर सिंह, दर्पण सिंह, प्रीत सिंह, हरदीप सिंह, राजन शर्मा, ध्रुव कुमार, गौरख कुमार, लविश कुमार तथा नारायणगढ़ के प्रदीप राणा, जगजीत सिंह, अंकित गोयल व जनक राज शर्मा हसनपुर अपने साथियों सहित कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए जिनका रामकिशन गुज्जर ने कांग्रेस पार्टी का पटका पहनाकर स्वगत किया। गुज्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छत्तीस बिरादरी व सभी वर्गों के लोगों की पार्टी है जिसमें सभी को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। गुज्जर ने कहा कि प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी जिसके बाद सभी वर्र्गो के हित में काम किया जायेगा व पूरे प्रदेश का रिकार्ड विकास करवाया जायेगा। इस अवसर पर गुरमिन्द्र सिंह बेरखेड़ी, पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा, माम चन्द कुराली सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

 

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button