संकीर्तन भवन में 11वें श्री गणेश महोत्सव का हुआ श्री गणेश
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – युवा मित्र मंडली के तत्वावधान में सोमवार को नगर के श्री हरि संकीर्तन भवन में श्री गणपति महोत्सव का शुभारंभ हो गया। शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि भाजपा नेता नरेंद्र बैरागी ने शिरकत। विद्वान ब्राह्मणों के सानिध्य में मुख्यातिथि ने पूजा-अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि नरेंद्र बैरागी ने कहा कि श्री गणेश सारे कष्टों को हरने वाले है और इनकों शास्त्रों में प्रथत पूजा का भी अधिकारी माना गया है। हम सभी को गणेश महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा इनकी अराधना करनी चाहिए।
युवा मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया की पिछले 10 वर्षों से लगातार गणपति महोत्सव गुरुद्वारा गली सफीदों में मनाया जा रहा है। इसी के साथ-साथ पिछले वर्ष की भांति आगामी 8 सितम्बर को सुबह 9 बजे इसी आयोजन स्थल पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। हरीश शर्मा ने बताया कि 2 सितम्बर से प्रारंभ होकर श्री गणपति महोत्सव आगामी 12 सितम्बर तक चलेगा। इस दौरान सुबह-शाम पूजा-अर्चना के साथ रात्रि 8 से 10 बजे तक भिन्न-भिन्न भजन मंडलियों द्वारा संकीर्तन एवं मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी।
12 सितम्बर को सुबह से ही पूजा-अर्चना के बाद हवन, ततपश्चात भंडारा और शाम को भव्य शौभायात्रा के साथ गजानन का विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से यहां के लोग भाईचारे की मिसाल प्रस्तुत करते हैं और सभी धर्मों व वर्गों के लोगों इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से सुल्तान बैरागी, सुनील सिंगला, राजू वर्मा, विनय मंगला, कृष्ण जैन, पुनीत गर्ग, संजय मंगला, मोनू सिंगला, हेमन्त चावला, सोनू वर्मा सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।