सभी संगठन मिलकर करेंगे समक्ष कार्यक्रम का विरोध – जसविन्द्र सिंह तंदवाल
सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ जिला अम्बाला के प्रधान जसविन्द्र सिंह तंदवाल ने शहजादपुर में आयोजित बैठक के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जिला अम्बाला में हरियाणा राज्य प्राथमिक संघ, हैड मास्टर एसोसिएशन, स्कूल आफिॅसर एसोसिएशन, हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ आदि सभी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई जायेगी ताकि सक्षम कार्यक्रम का पूरजोर विरोध किया जाए। जिला प्रधान ने कहा कि शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा सक्षम घोषणा व सक्षम प्लस तथा सक्षम वृद्धि आदि कार्यक्रम चलाकर विद्यार्थियों को एससीईआरटी द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम से दूर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को निर्धारित पाठ्यक्रम पढ़ाने का समय नहीं दिया जाता और अब सक्षम परीक्षा के मूल्याकंन के लिए आंगनवाड़ी वर्कर, पशु पालन विभाग के कर्मचारियों, ग्राम सचिवों को ड्यूटी पर लगाया जा रहा है जो विद्यार्थियों का मूल्यांकन करेंगे। जिला प्रधान ने कहा कि सरकार अन्य विभागों के कर्मचारियों से शिक्षा विभाग का कार्य करवा रही है जबकि शिक्षकों से चुनाव ड्यूटी, जनगणना ड्यूटी आदि अन्य विभागों का कार्य करवाकर प्रदेश में शिक्षा का माहौल खराब कर सरकारी स्कूलों को फेल करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि विभाग के शिक्षक व शिक्षा विरोधी कदमों का पूरजोर विरोध करने के लिए तालमेल कमेटी का गठन किया जायेगा जिसके लिए जल्द ही नारायणगढ़ में बैठक की जायेगी। उन्होंने सभी शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों से तालमेल कमेटी में पूरा सहयोग देने की अपील की।