खुले में शौच से मुक्त के लिए देवसर में चलाया अभियान
सत्यखबर सिवानी मंडी (सुरेन्द्र गिल) – स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को राजकीय विद्यालय देवसर के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि खुले में शौच मुक्त करने के लिए गांव स्तर पर निगरानी समिति बनाया गया है ताकि वह गावों में भ्रमण कर लोगों को खुले में शौच जाने से मना कर सके। उन्होंने कहा कि खुले में शौच से कई तरह की बीमारियां फैलती हैं और धीरे-धीरे समाज इसका भुक्तभोगी होता है।
उन्होंने कहा कि लोग जागरूक हों और खुले में शौच से मुक्ति पाएं। रैली में स्कूली बच्चे उपयोग करो उपयोग करो, शौचालय का उपयोग करो, गांधी जी का एक ही सपना, स्वच्छ भारत हो अपना, सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई, स्वच्छता को अपनाएं, बीमारी को दूर भगाएं आदि कई तरह के नारे लगा रहे थे। इस मौके पर आज ग्राम पंचायत देवसर के सरपंच कांता, अनिल चावला ग्राम सचिव, सक्षम जनदीप, जोगिंद्र पुनिया सहित सभी स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।