हरियाणा
धरने पर बैठे एमबीबीएस विद्यार्थियों को दुष्यंत चौटाला का समर्थन
सत्यखबर झज्जर (ब्यूरो रिपोर्ट) – झज्जर के श्रीराम पार्क में पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे एमबीबीएस के विद्यार्थियों को समर्थन देने शनिवार को पूर्व सांसद व वरिष्ठ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला धरना स्थल पर पहुंचे। पूर्व सांसद ने धरने का समर्थन किया और कहा कि विद्यार्थियों की मांगे जायज हैं और इन मांगों को सरकार को मानना चाहिए। धरने पर उपस्थित आंदोलनरत छात्र-छात्राओं ने जब पूर्व सांसद से इच्छामृत्यु की मांग का समर्थन करने को कहा तो दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आप लोग देश का भविष्य हो। उन्होंने कहा कि आपकी मांग सरकार के समक्ष रखूंगा और संघर्ष के इस दौर में जहां भी मेरी जरूरत होगी, आपके साथ खड़ा मिलूंगा।