हरियाणा

नारायणगढ़ क्षेत्र की जनता के सहयोग से करेंगे हलका नारायणगढ़ का विकास : गुरपाल सिंह

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान)। आम आदमी पार्टी के नारायणगढ़ विधानसभा प्रत्याशी गुरपाल सिंह ने हलका नारायणगढ़ के गांव जंगू माजरा, मंगलौर, लोटों, बड़ी रसौर व सादिकपुर में जनसभाएं कर ग्रामीणों से आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं सांझा की। गुरपाल सिंह ने आश्वासन दिया कि उनके मुद्दों का समाधान उनकी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रहेगा। वे नारायणगढ़ की जनता के उम्मीदों के अनुसार उनके साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के रोड मैप पर काम करेंगे। गुरुद्वारा श्री टोका साहिब में मत्था टेक कर वहां मौजूद श्रद्धालुओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि नॉन स्टॉप हरियाणा का शगुफा छोडक़र हरियाणा के लोगों को मुद्दों से भटकाने की साजिश की जा रही है। हरियाणा में बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, घोटाले, दंगे, पावर कट व झूठे प्रचार नॉन स्टॉप चल रहे हैं। जनहित के कार्यों पर फुल स्टॉप लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा अब बदलाव चाहता है। जनता ने सबको बार-बार मौका दिया है लेकिन इस बार वह हरियाणा के लाल केजरीवाल को एक मौका देगी।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

 

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button