जन आशीर्वाद यात्रा को दिए प्यार व स्नेह के लिए सुनीता दुग्गल ने किया सिरसा जिले का धन्यवाद
सत्यखबर सिरसा (नेंसी लोहिया) – सांसद दुग्गल ने कहा कि जिला में जिस प्रकार से जन आशीर्वाद यात्रा को भव्य व जोरदार स्वागत हुआ है, उससे भारतीय जनता पार्टी के अबकी बार 75 पार के नारे को कोई रोक नहीं सकता है। सिरसा यात्रा को सुबह से लेकर रात तक बच्चों, युवाओं, बुजुर्गोँ व महिलाओं से लेकर हर वर्ग का जो प्यार व सत्कार मिला है, उसके लिए मैं पूरा सिरसावासियों को तहदिल से धन्यवाद करती हूं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोकसभा में चुनाव में पूरे सिरसा से भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी, ठीक उसी प्रकार आने वाली विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की पांचों विधानसभा सीटों पर कमल का फूल खिलेगा।
उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद व आशा से सिरसावासियों ने मुझे देश की संसद में भेजने का काम किया, मैं भी उसी के अनुरूप दिन-रात उन्हें पूरा करने के लिए प्रयासरत हूं। कुछ दिन पहले जयपुर में हुई रेलवे बैठक में उन्होंने क्षेत्र में रेलवे सुधार की दिशा में अनेक प्रस्ताव रखे। इनमें रेलवे स्टेशन पर फूड-प्लाटा, एटीएम आदि शामिल थे। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में आजादी के बाद से अब तक कोई भी रेलवे लाईन नहीं बनी है। वहां के लोगों के लिए यह एक बहुत ही बड़ी व आवश्यक मांग है। मैंने जयपुर बैठक में फतेहाबाद में रेलवे लाईन बिछाने के संबंध में भी प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा जो रेल गाडिय़ां कई-कई घंटों हिसार रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहती हैं, उनके सिरसा तक विस्तारीकरण बारे भी प्रस्ताव रखा गया है, ताकि सिरसा के लोगों का हिसार के आने-जाने में सुविधा हो और आपसी मेलजोल बढे।
पत्रकारों द्वारा नशे की दिशा में उन द्वारा किए गए प्रयासों बारे पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सांसद बनते ही मैंने इस क्षेत्र से नशे को दूर करने के काम को अपनी प्राथमिकताओं में रखा था और आज भी है। क्षेत्र को नशा मुक्त करने व युवाओं को इससे बचाने के लिए वे दिन-रात काम कर रही है और इस दिशा में सुधार के बारे में ही सोचती हैं।