हरियाणा

कालेज विद्यार्थियों को किया ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के राजकीय महाविधालय में टै्रफिक पुलिस ने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए टै्रफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार कालेज पहुंचे। इस मौके पर कालेज के प्राचार्य रणबीर कौशल विशेष रूप से मौजूद थे। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सब इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन पुलिस या चालान के डर से नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए करें।

हेल्मेट पहनना, गाड़ी में सीट बेल्ट लगाना और वाहन को चलाते हुए मोबाइल का प्रयोग न करने से वाहन चालक अपने ही जीवन को सुरक्षित रखता है। अगर नियमों के बारे में स्कूल या कालेज स्तर पर विद्यार्थी जागरूक हो जाएंगे तो बच्चों में यातायात के नियमों प्रति सकारात्मक सोच पनपने का काम होगा। वाहन चालकों को चाहिए कि वह ड्राइङ्क्षवग के प्रति सतर्क रहे और स्वयं भी सुरक्षित हो तथा दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय सेफ्टी बहुत जरूरी है।

अगर किन्हीं परिस्थितियों में आपकी दुर्घटना होती है और अगर आप रोड सेफ्टी के दिशा-निर्देशों के अनुसार हो तो आप सुरक्षित रहेंगे। हेलमेट, सीट बेल्ट पहन कर वाहन न चलाएं व कागजात को पूरा रखें। उन्होंने बच्चों को नए ट्रैफिक नियमों व नए जुर्मानों के बारे में अवगत करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button