हरियाणा

इनैलो छोड़कर जजपा में शामिल हुए 4 विधायकों की सदस्य्ता करने के मामले को हाई कोर्ट में चुनौती – नैना चौटाला

सत्यखबर सिरसा (नेंसी लोहिया) – नैना चौटाला ने कहा कि विधानसभा स्पीकर ने इनैलो छोड़कर जजपा में शामिल हुए 4 विधायकों की सदस्य्ता करने के मामले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगी। उन्होंने कहा कि हमें 27 दिन में जवाब देने को कहाँ गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी आदेश देगी तो वे विधानसभा चुनाव लड़ेगी। नैना चौटाला ने आज अपने देवर अभय चौटाला के हलके ऐलनाबाद के कई गाँवो का दौरा कर विधानसभा चुनाव में जजपा को समर्थन देने की अपील की। इस मौके पर नैना चौटाला ने अभय चौटाला पर भी कई हमले किये।

मीडिया से बातचीत करते हुए नैना चौटाला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए जजपा पूरे जोर शोर से चुनाव लड़ेंगे और जींद उपचुनाव में जैसा पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था वैसे ही इस विधानसभा चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद हलके से अच्छा उम्मीदवार उतारेंगे ताकि उनकी पार्टी का उम्मीदवार एक सीट से जीतकर विधानसभा में पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनका परिवार खाप पंचायत का सम्मान करते है खाप सामाजिक काम के लिए काम करती है खाप उनके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने दुष्यंत चौटाला को परिवार तोड़ने के आरोप लगाने वालो पर पलटवार करते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला ने किसी को नहीं तोडा दुष्यंत चौटाला हमेशा जोड़ने पर विश्वास रखता है।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय और अजय चौटाला को पार्टी से निकाला गया है। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला ताऊ देवीलाल की नीतियों पर पार्टी को आगे बढ़ाएगा। उन्होंने अभय चौटाला पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दिनों ऐलनाबाद के विधायक (अभय चौटाला) और भाजपा नेता पवन बेनीवाल में जुबानी जंग छिड़ी है उन्होंने दोनों ही नेताओ को नसीहत देते हुए कहा कि दोनों ही नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने की बजाए ऐलनाबाद हलके के लोगो की समस्या का समाधान करे।

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button