हरियाणा

अनुशासनहीनता के चलते उमेद लोहान जेजेपी से निष्कासित

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव उमेद लोहान को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उमेद लोहान ने 3 दिन पूर्व नारनौंद हलके के सिसाय गांव के पार्टी विरोधी गतिविधियां की थी। पार्टी ने इस संबंध में उमेद लोहान को नोटिस जारी कर 2 दिन के अंदर अंदर जवाब मांगा था,लेकिन उमेद लोहान ने पार्टी को कोई जवाब नहीं दिया। पार्टी विरोधी गतिविधियां करने के कारण तथा नोटिस का जवाब ना देने के कारण अनुशासन समिति ने उमेद लोहान को तुरंत प्रभाव से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button