हांसी ब्रांच नहर में युवक का शव बरामद
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के सिंघाना गांव के पास हांसी ब्रांच नहर में एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव की पहचान वार्ड 4 सफीदों निवासी गुलाब (30) के रूप में हुई है। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर शव की स्थिति अधिक खराब होने के कारण उसे पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मृत्तक गुलाब की मां राजपति ने उसके लापता होने की सूचना करनाल पुलिस में दर्ज करवाई थी। अपने ब्यान में मां राजपति ने कहा कि सोमवार को उसका लड़का सफीदो आया था और 2 घंटे मिलने के बाद वह अचानक करनाल जाने की बात कहकर निकल गया। उसके बेटे ने फोन पर कहा था कि मैं परेशान हो चुका हूं, मेरी पत्नी व मेरे साले मुझे तंग कर रहे हैं।
इसलिए मैं जीना नहीं चाहता और पीछे से मेरे बच्चों को संभाल लेना। मृतक युवक पिछले 4 महीने से अपने मायके करनाल के करण विहार कॉलोनी अपनी बच्चे व पत्नी समेत रह रहा था। राजपति का आरोप है कि मेरे लड़के को उसकी पत्नी अमीता, साला अमन, अशोक, गोविंद आदि द्वारा परेशान किया गया है।