बीडीपीओ कीर्ति सिरोहीवाल ने ली सरपंचों की बैठक
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – बीडीपीओ कीर्ति सिरोहीवाल ने अपने कार्यालय में वीरवार को खंड सफीदों के सरपंचों की एक बैठक ली। इस मौके पर एसडीओ कृष्ण पाटिल विशेष रूप से मौजूद थे। सरपंचों को संबोधित करते हुए कीर्ति सिरोहीवाल ने कहा कि वे गांवों में चल रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें तथा गांवों में साफ-सफाई पर विशेष बल दें।
इसके साथ-साथ जल बचाने के लिए भी एक विशेष अभियान चलाने की आवश्यकता है क्योंकि जल है तो कल है। पानी की एक-एक बूंद बचाना बहुत ही अनिवार्य है क्योंकि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। उन्होंने सरपंचों से कहा कि गांव में जो भी विकास कार्य होते हैं उन्हे ऑनलाइन अवश्य दर्ज कराएं। इसके साथ-साथ विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाएं ताकि जनता उनका लाभ प्राप्त हो सके।
इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अजीतपाल सिंह ने सरपंचों की मांगों व समस्याओं को बीडीपीओ कीर्ति सिरोहीवाल के समक्ष रखा। उन्होंने समस्याएं बताते हुए कहा कि पीएमएवाई के तहत अभी तक किस्त जारी नहीं हुई है जबकि जियो टैकिंग का कार्य भी हो चुका है। वहीं गांवों की फिरनियों पर लगी गोबर की कुरडिय़ों व ओवरफलो हो रहे तालाबों का भी समाधान निकाला जाए।