गृह जिलों और 3 साल से ज्यादा समय से तैनात जिला सूचना व्जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों के तबादले को लेकर “आप” प्रदेशाध्यक्ष जयहिन्द ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने आज मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखा जिसमे इन्होने लम्बे समय से एक जगह तैनात जन सम्पर्क अधिकारीयों के तबादले की मांग की है।
पत्र में जयहिन्द ने लिखा कि हरियाणा में अभी विधानसभा के आम चुनाव होने वाले है। इस विषय को लेकर आपने भी हरियाणा सरकार को दिशा निर्देश दिए है कि चुनाव से सीधे जुड़े ऐसे अधिकारियों को बदला जाये जो 3 साल से एक ही स्थान पर तैनात है। इसके अलावा आपने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों को भी बदलने के आदेश दिए है।
विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार अनेक प्रकार की समितियां बनी होती है जो निष्पक्ष और स्वत्रंत तरीके से चुनाव करवाती है। इनमें से एक महत्वपूर्ण कमेटी मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिटरिंग कमेटी है। यह कमेटी राजनीतिक दलों द्वारा प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों को सत्यापित करती है। उम्मीदवारों द्वारा जारी होने वाले विज्ञापन इसी समिति से पास होते है तो ऐसे में अंदेशा है कि या समिति सरकार के दबाव में काम कर सकती है। इस कमेटी का चुनाव प्रचार पर नजर रखने का भी जिम्मा है कि कही कोई पेड न्यूज नही आ रही है उस पर भी नजर रखती है।
इस कमेटी में बतौर सदस्य सचिव जिला में तैनात जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी होते है। हरियाणा में अनेक ऐसे जिलों में (रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, फतेहाबाद, कैथल, हिसार) जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी 3 साल से ज्यादा एक ही स्थान पर या अपने गृह जिलों में तैनात है, ऐसे में इस कमेटी के सदस्य सचिव सरकार के पक्ष में काम कर सकते है। प्रदेश के अनेक जिलों में जहां से मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और मंत्रिमंडल के बड़े चेहरे चुनाव लड़ रहे है तो वहां तैनात जिला सूचना एंव जनसम्पर्क अधिकारियों पर दबाव रहेगा और वो सरकार के पक्ष में काम कर सकते है। चुनाव आयोग के भी स्पष्ट आदेश इस विषय मे जारी हो चुके है की सीधे चुनाव प्रणाली से जुड़े उन अधिकारियों को बदला जाए जो गृह जिलों में या फिर 3 साल से एक स्थान पर तैनात है।
इसलिए आपसे निवेदन है कि निष्पक्ष चुनाव के लिये इन अधिकारियों को तुंरत प्रभाव से बदला जाए। हरियाणा सरकार ने अभी फिलहाल कुछ जिलों में सूचना एवं जनसपंर्क अधिकारियों के तबादले कर खानापूर्ती की है जो कि आपके आदेश अनुसार निर्देशों की पालना नही करते है। तबादले करने के बाद 24 घण्टे में ही सरकार ने उनके तबादले आदेश रद्द भी कर दिए है। सरकार ने जानबूझकर ऐसे अधिकारी को वही तैनात रखा है जहां से भाजपा के बड़े पदाधिकारी, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के बड़े चेहरे चुनाव लड़ेंगे। प्रदेशाध्यक्ष ने चुनाव आयोग से उपरोक्त अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से तबादले की मांग की है ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके।