राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ में चलाया सफाई अभियान
सत्यखबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री एवं महान स्वतंत्रता सेनानी एवं शांति के अग्रदूत मोहन दास कर्म चन्द गांधी की जयंती को राजकीय कन्या वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ में स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया। छात्राओं व शिक्षकों ने विद्यालय प्रांगण की सफाई की। अम्बाला शहर के सोहन लाल शिक्षा महाविद्यालय की 12 छात्राओं ने भी काय्रक्रम में भाग लेकर स्वच्दता अभियान में सहयोग किया।
इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। विद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का अवलोकन करने के उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी नारायणगढ़ एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य जसमेर सिंह सैनी ने बताया कि खंड नारायणगढ़ के सभी विद्यालयों में पिछले 15 दिनों से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न शिक्षा उपयोगी एवं प्रेरक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्लास्टिक के सिंगल प्रयोग उत्पादों पर प्रतिबंध के बारे भी आमजन को जागरूक करने के लिये जागरूकता रैलियां निकाली गई।