हरियाणा

सरदार जस्सा सिंह आहलूवालिया का 20 अक्तूबर को मनाएंगे शहीदी दिवस

सत्यखबर नारायणगढ़, (सरिता धीमान) – आहलूवालिया सभा नारायणगढ़ की बैठक प्रधान राकेश वालिया की अध्यक्षता में आहलूवालिया धर्मशाला में हुई। जिसमें सुल्तान उल कोम सरदार जस्सा सिंह आहलूवालिया का 20 अक्तूबर को शहीदी दिवस मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 20 अक्तूबर को सुबह 8 बजे अहलूवालिया धर्मशाला में हवन यज्ञ करवाया जाएगा और सुल्तान उल कोम सरदार जस्सा सिंह आहलूवालिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया जाएगा। बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि अपने बच्चों व युवा पीढ़ी को महापुरुषों की जीवनियों से अवगत करवाया जाए।

इस अवसर पर आहलूवालिया सभा के संरक्षक रणजीत कपूर, पूर्व प्रधान राजकिशन वालिया, रोशन वालिया, ईश्वर चंद वालिया, चमन वालिया, टेकचंद वालिया, सुशील वालिया, रमेश वालिया, मनोज वालिया, राजेश वालिया, अश्वनी वालिया, अशोक वालिया, अश्वनी वालिया, सुभाष वालिया तथा राजीव वालिया सहित आहलूवालिया समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button