कांग्रेस के घोषणा पत्र पर दुष्यंत चौटाला ने दी प्रतिक्रिया, जानिये क्या कहा
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – 100 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी ने 10 महीने पुरानी जननायक जनता पार्टी से सीखना शुरू कर दिया है और जेजेपी की ओर से घोषित सभी मुख्य घोषणाओं को अपने घोषणापत्र में शामिल कर लिया है। बुढ़ापा पेन्शन, 75% स्थानीय रोजगार, माताओं को बच्चों के पोषण के लिए नकद मदद, नौकरियों में आवेदन की कम फीस, फ्री कोचिंग, मुफ्त फसल बीमा, पंचायती राज में मानदेय में बढ़ोतरी, नए मोटरवाहन एक्ट को खत्म करने समेत लगभग 25 घोषणाएं कांग्रेस ने वो की हैं जो जेजेपी ने जींद और रोहतक रैलियों में पहले ही कर दी थी।
हरियाणा के 52 में से 32 साल राज करने वाली पार्टी को नई घोषणाओं से पहले अपनी विफलताओं के लिए माफी मांगनी चाहिए। हुड्डा सरकार के दस साल के कार्यकाल में उनकी 2005 और 2009 की लगभग 50 घोषणाएं सरकार जाने तक अधूरी रही और इसीलिए ये पार्टी 67 से 15 सीटों पर सिमट गई थी। कांग्रेस पार्टी अपने वादे पूरे करती तो देश और हरियाणा में आज धरातल पर ना होती।