हरियाणा

10वीं बोर्ड परीक्षा में जींद का कार्तिक 498 अंक ले पहले स्थान पर

51.15 फीसदी रहा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम

भिवानी – मार्च-2018 में हुई 10वीं की परीक्षा का परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आज घोषित कर दिया। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने घोषणा करते हुए बताया कि इस बार रेगुलर छात्रों का पास प्रतिशत 51.15 फीसदी रहा। वहीं ओपन से 66.72 प्रतिशत छात्र पास हुए। इस परीक्षा में जींद के नवदुर्गा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का छात्र कार्तिक 498 अंक के साथ पहले स्थान पर, जीवन ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सेलीना यादव, सिरसा के सरस्वती उ.वि. सोनाली व पलवल के बाल विद्या निकेतन व.मा.वि. के हरिओम ने 495 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं तीसरे स्थान पर 494 अंक के साथ अम्बाला के एसएमबी गीता व.मा.विद्यालय की रिया, महेंद्रगढ़ के व.मा.वि. के पारस व पानीपत के टैगोर स्कूल की जिज्ञासा रही।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में 3,64,800 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,86,586 उत्तीर्ण हुए एवं 15,526 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है तथा 1,62,688 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। इस परीक्षा में 1,97,873 लडक़े बैठे थे, जिनमें 94,202 पास हुए तथा 1,66,927 प्रविष्ठ लड़कियों में से 92,384 पास हुई।

परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 44.38 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 59.87 रही है। वहीँ इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 51.72 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 49.65 रही है। उन्होंने बताया कि स्वयंपाठी (प्राईवेट) परीक्षार्थियों का परिणाम 66.72 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 11,864 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 7,916 पास हुए।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button