हरियाणा

Haryana news : हरियाणा में 4 अधिकारियों ने किया करोड़ों का घोटाला, सांसद ने दिए कार्रवाई के आदेश

Haryana news : हरियाणा के कैथल जिले में 18 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले का मामला सामने आया है। यहां अधिकारियों ने मिलीभगत कर कार्यों की गुणवत्ता की अनदेखी करके कुछ काम सिर्फ कागजों में दिखाए गए। इसके अलावा मजदूरों की गिनती दिखाकर फंड का गबन किया गया है।

इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 3 मनरेगा मेट्स को सस्पेंड कर दिया है। वहीं JE के कार्यों में गड़बड़ियां पाई गई है। मंगलवार को सांसद नवीन जिंदल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह मुद्दा उठा था। इसके बाद सांसद ने कार्रवाई के आदेश दिए।

Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?

सरस्वती हैरिटेज डिवीजन 3 कैथल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (एक्सईएन) दिग्विजय शर्मा ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा- सितंबर के महीने में इस मामले की शिकायत मिली थी। मस्टर रोल में कुछ गड़बड़ी पाई गई है। इस मामले को हमने तुरंत BDO ऑफिसर में ट्रांसफर कर दिया। उनकी जांच रिपोर्ट के अनुसार 4 JE शामिल है। इस मामले पर मेरे विभाग द्वारा भी जांच जारी है। जेई से इस मामले पर बात की जाएगी। दोषी पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

गुहला विधायक ने उठाया था मुद्दा
कैथल में गुहला के MLA देवेंद्र हंस ने मनरेगा में घोटाले का मुद्दा उठाया था। समीक्षा बैठक में सांसद नवीन जिंदल ने जब मनरेगा के कार्यों की रिपोर्ट मांगी तो अधिकारी ने 2024-25 के दौरान जिले में 18 करोड़ रुपए के कार्य दिखाए। इस पर गुहला विधायक ने सवाल हुए।

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम
Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

 

Back to top button