हरियाणा

हरियाणा के 84 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब इतनी महंगी मिलेगी बिजली

Haryana News: हरियाणा सरकार ने 84 लाख बिजली उपभोक्ताओं को झटका दिया है। प्रदेश सरकार ने बिजली पर लगने वाली फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट को 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है। अब बिजली बिल पर उपभोक्ता को प्रति यूनिट 47 पैसे FSA देना होगा।

अगले साल तक उपभोक्ताओं को 201 यूनिट बिजली बिल पर 94.47 रुपए ज्यादा देने होंगे। सरकार ने बिजली निगम पर बढ़ रहे डिफॉल्टिंग अमाउंट के चलते यह फैसला लिया है।

बिजली निगम के फायदे में आने पर सरकार ने इसे खत्म कर दिया था। लेकिन घाटा होने पर अप्रैल 2023 में FSA लागू कर दिया गया।

200 से एक यूनिट ज्यादा बिजली खर्ची तो FSA देना पड़ेगा

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

बिजली निगम ने 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले को इससे राहत दी है। यानी जिन लोगों का बिजली बिल 200 यूनिट या इससे कम आता है तो उन्हें FSA नहीं देना पड़ेगा। हालांकि 200 से एक भी यूनिट ज्यादा खर्ची तो FSA की वसूली की जाएगी।

दक्षिण में 43 लाख, उत्तर निगम में 37 लाख से ज्यादा उपभोक्ता

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की ओर से अभी 11 सर्कल से बिजली सप्लाई होती है। बिजली निगम के 43 लाख 57 हजार से ज्यादा उपभोक्ता है। इसके अलावा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के लगभग 37 लाख 39 हजार से ज्यादा उपभोक्ता हैं।

2024 में सरकार ने मासिक शुल्क माफ किया था

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को 2024 में राहत दी थी। सरकार ने जून 2024 में मासिक शुल्क माफ कर दिया था। जिसके बाद जिन घरों में 2 किलोवाट तक के मीटर लगे हैं, उन्‍हें केवल खर्च की गई यूनिट का ही बिजली बिल भरना पड़ रहा है।

सरकार के इस फैसले से प्रदेश के करीब साढे 9 लाख बिजली उपभोक्‍ताओं को फायदा हुआ था। इससे पहले बिजली विभाग उपभोक्‍ताओं से प्रति किलोवाट 115 रुपए मासिक शुल्‍क के रूप में वसूलता था, खर्च की गई यूनिट के पैसों के साथ यह शुल्‍क जुड़ने से बिल भी बढ़ जाता था। हरियाणा सरकार ने मासिक शुल्‍क माफ करने का ऐलान बजट में किया था।

 

Back to top button