वायरल

RC Upadhyay Dance: आरसी उपाध्याय ने ‘तागड़ी’ गाने पर अपने ठुमकों से बना दिया माहौल, देखें Video

RC Upadhyay Dance: हरियाणवी डांसर्स की जब भी बात आती है तो सबसे पहला नाम सपना चौधरी का आता है। मगर अब हरियाणा में एक से बढ़कर एक डांसर्स आ चुकी है। जो डांस के मामले में सपना को भी टक्कर देती हुई नजर आ रही है। इनमें एक नाम आरसी उपाध्याय का भी है।

स्टेज पर आरसी अपने धमाकेदार डांस से दर्शकों का दिल जीत लेती है। इन दिनों आरसी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वह हरियाणवी गाने ‘तागड़ी’ पर परफॉर्म कर रही हैं।

Pawan Singh Video: इस एक्ट्रेस को देख पत्नी को भूल गए पवन सिंह, कमर दबाकर करने लगे यह काम

हल्के पीले रंग के टाइट सूट में आरसी कहर ढा रही है। उनकी खूबसूरती और ठुमकों को देखकर वहां मौजूद दर्शक दीवाने हुए जा रहे हैं। आरसी चौधरी का ये धमाकेदार डांस देख हर कोई उनपर फिदा हो गया। स्टेज पर उनका कातिलाना अंदाज देखने लायक है।

Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव ने अंजना सिंह के साथ किया खटियातोड़ रोमांस, वीडियो ने मचाया तहलका

आरसी उपाध्‍याय का यह डांस वीडियो ‘RC Dance offical’ नाम के चैनल से यूट्यूब पर 5 साल पहले शेयर किया है। जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button