Haryana News: छत पर अफीम उगाकर करता था ‘अपना इलाज’, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां फरकपुर थाना क्षेत्र की नई नंदा कॉलोनी में एक मकान की छत पर अफीम की खेती की जा रही थी। पुलिस को जैसे ही इस बात की सूचना मिली, टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। घर की छत पर कई अफीम के पौधे उगाए गए थे, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही उखाड़ लिया। इस मामले में आरोपी कृष्ण लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
चंडीगढ़ से लाए थे अफीम के बीज, खुद के लिए कर रहा था खेती
जांच में पता चला है कि आरोपी कृष्ण लाल ने अफीम के बीज चंडीगढ़ से लाकर छत पर इन पौधों को उगाया था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह अफीम की खेती खुद के उपयोग के लिए कर रहा था, लेकिन यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। फरकपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने जब अफीम के पौधों को उखाड़ कर तौला, तो उनका वजन 4.714 किलोग्राम निकला। यह मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
अदालत में पेश कर लिया गया रिमांड, सप्लायर की होगी जांच
पुलिस ने आरोपी कृष्ण लाल को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया और उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि चंडीगढ़ में उसे अफीम के बीज किसने और कैसे दिए। पुलिस का मानना है कि इस पूरे नेटवर्क के पीछे और भी लोग हो सकते हैं। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहराई से पूछताछ करेगी।
बरेली का युवक भी पकड़ा गया 1 किलो 150 ग्राम अफीम के साथ
वहीं इसी तरह का एक और मामला सामने आया है, जिसमें बरेली का एक युवक रेलवे लाइन पार करते समय पकड़ा गया। घटना वेस्टर्न यमुना कैनाल ब्रिज के पास की है, जहां सरकारी रेलवे पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। तलाशी के दौरान युवक के पास से 1 किलो 150 ग्राम अफीम बरामद हुई। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। रविवार को युवक को अदालत में पेश कर पुलिस ने दो दिन का रिमांड लिया है। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह अफीम कहां से लाया और इसे कहां ले जा रहा था।
इस तरह के लगातार सामने आ रहे मामलों से साफ है कि नशे का कारोबार हरियाणा और आसपास के राज्यों में गहराई से जड़ें जमा चुका है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन ऐसे मामलों से नशे के नेटवर्क के विस्तार की गंभीरता भी सामने आती है।