हरियाणा

Faridabad News: फरीदाबाद से गुरुग्राम तक साइक्लोथॉन की रफ्तार, युवाओं ने ली नशा छोड़ने की शपथ

Faridabad News: फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से ‘साइकलथॉन 2.0’ की शुरुआत हुई, जिसे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम के लिए रवाना किया। यह यात्रा राज्य में नशा उन्मूलन के उद्देश्य से निकाली जा रही है। सुबह पांच बजे ही सेक्टर-12 में युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। अब तक जिले के 49,098 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर इस अभियान में भाग लिया है।

युवाओं को दिया नशे के खिलाफ एकजुट होने का संदेश

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई मिलकर ही लड़ी जा सकती है। जब समाज नशा मुक्त होगा, तभी राज्य और देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। इस मौके पर जिले के सभी मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। लोगों में नशा मुक्त हरियाणा बनाने के इस मिशन को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया।

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज

Faridabad News: फरीदाबाद से गुरुग्राम तक साइक्लोथॉन की रफ्तार, युवाओं ने ली नशा छोड़ने की शपथ

खेल मंत्री गौरव गौतम ने दिया “नशा मुक्त हरियाणा” का संदेश

गुरुवार को खेल मंत्री गौरव गौतम ने भी फरीदाबाद में साइकलथॉन यात्रा को रवाना करते हुए युवाओं के साथ ‘हमारा साझा सपना – नशा मुक्त हरियाणा’ का नारा बुलंद किया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत का आधार बन सकता है। यात्रा के दौरान सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में नशे के खिलाफ लड़ाई का संकल्प लिया।

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान
Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

पलवल में भी हुआ भव्य स्वागत, अधिकारियों ने की अगुवाई

सुबह यह साइकलथॉन होडल उपमंडल से पलवल पहुंची, जहां विधायक हरिंदर सिंह, एसडीएम बेलिना और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने ड्रम बजाकर और हरी झंडी दिखाकर स्वागत किया। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने भी गांव भीमसिका से साइकिल चलाकर यात्रा का नेतृत्व किया। पलवल शहर में खेल मंत्री गौरव गौतम, विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक संगठनों के सदस्य, छात्र और युवा ढोल-नगाड़ों, फूलमालाओं और पुष्पवर्षा के साथ यात्रियों का जोरदार स्वागत किया।

Back to top button