मनोरंजन

Samantha Ruth Prabhu Brand: सामंथा रूथ प्रभु ने छोड़े 15 ब्रांड, कहा – अब सिर्फ सोच-समझकर करती हूं विज्ञापन

Samantha Ruth Prabhu Brand:  साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी ब्रांड चॉइसेस को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सामंथा ने बताया कि अब वह ब्रांड एंडोर्समेंट करने से पहले कई बार सोचती हैं और बहुत ही सतर्क होकर फैसले लेती हैं।

पिछले साल छोड़े 15 ब्रांड, करोड़ों का हुआ नुकसान

सामंथा ने ‘फूड फार्मर’ को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब मैं 20 साल की थी। उस वक्त काम की मात्रा ही सफलता का पैमाना था। जितने ज्यादा प्रोजेक्ट्स, उतनी ज्यादा पहचान। जब सारे मल्टीनेशनल ब्रांड्स मुझे अपना चेहरा बनाना चाहते थे, तो मुझे बहुत खुशी होती थी।” लेकिन अब वह समझती हैं कि बिना सोचे-समझे काम करना सही नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने पिछले साल ही करीब 15 ब्रांड्स को मना कर दिया, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ।

'The Bhootni' के ट्रेलर ने मचाया हंगामा, क्या 1 मई को सचमुच भूतनी आएगी?
‘The Bhootni’ के ट्रेलर ने मचाया हंगामा, क्या 1 मई को सचमुच भूतनी आएगी?

Samantha Ruth Prabhu Brand: सामंथा रूथ प्रभु ने छोड़े 15 ब्रांड, कहा - अब सिर्फ सोच-समझकर करती हूं विज्ञापन

ब्रांड चॉइस में ले रही हैं मेडिकल सलाह

सामंथा ने यह भी बताया कि अब वह किसी भी विज्ञापन से पहले तीन डॉक्टरों से उस ब्रांड की जांच करवाती हैं। उन्होंने कहा, “अब मैं सिर्फ वही काम करती हूं जो मुझे भीतर से अच्छा लगे। मैं अपने पुराने फैसलों के लिए माफी मांगना चाहती हूं। मैंने गलतियों से बहुत कुछ सीखा है। अब कोई भी ब्रांड एंडोर्समेंट करने से पहले मैं पूरी जांच पड़ताल करती हूं।”

दया भाभी के बिना अधूरा है TMKOC! क्या नई एक्ट्रेस लेंगी दिशा वकानी की जगह?
दया भाभी के बिना अधूरा है TMKOC! क्या नई एक्ट्रेस लेंगी दिशा वकानी की जगह?

सिटाडेल के बाद अब ‘द फैमिली मैन 3’ में नजर आएंगी

वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में वरुण धवन के साथ नजर आई थीं। अब वह राज और डीके की चर्चित वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 में दिखाई देंगी। फैंस को उनके इस प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार है।

Back to top button