राष्‍ट्रीय

Bihar Assembly Elections: तेजस्वी या कोई और? बिहार में सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में जारी रस्साकशी

Bihar Assembly Elections को लेकर कांग्रेस और आरजेडी महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ने को तैयार हैं। लेकिन मुख्यमंत्री चेहरे और सीट बंटवारे को लेकर तनातनी बनी हुई है। इसी बीच 15 अप्रैल को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई जो इस मुद्दे पर अहम मानी जा रही है।

तेजस्वी ने कहा मिलकर होगा फैसला

दिल्ली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम चेहरे को लेकर कोई चिंता न करें हम सब मिलकर फैसला करेंगे। उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया या नहीं लेकिन इतना जरूर कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं।

नीतीश सरकार पर तेजस्वी का हमला

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है। बिहार की जनता को ठगा गया है और एनडीए की सरकार अब नहीं बनने वाली। उन्होंने कहा कि हम मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे और बिहार को आगे बढ़ाएंगे।

17 अप्रैल को पटना में अहम बैठक

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी जहां महागठबंधन की सभी पार्टियां एक साथ बैठेंगी। इस बैठक में आगे की रणनीति तय होगी और एक समन्वय समिति बनाई जाएगी। बिहार को मजबूती से आगे ले जाने का संकल्प इस बैठक में दोहराया जाएगा।

सीएम चेहरे पर कांग्रेस की चुप्पी

हालांकि तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा लालू प्रसाद यादव पहले ही कर चुके हैं लेकिन कांग्रेस अब तक खुलकर उनका समर्थन नहीं कर रही। कांग्रेस और आरजेडी के बीच मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर खींचतान अब भी जारी है। इसी कारण यह बैठक और ज्यादा महत्वपूर्ण बन गई है।

Back to top button