Bihar Assembly Elections: तेजस्वी या कोई और? बिहार में सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में जारी रस्साकशी

Bihar Assembly Elections को लेकर कांग्रेस और आरजेडी महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ने को तैयार हैं। लेकिन मुख्यमंत्री चेहरे और सीट बंटवारे को लेकर तनातनी बनी हुई है। इसी बीच 15 अप्रैल को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई जो इस मुद्दे पर अहम मानी जा रही है।
तेजस्वी ने कहा मिलकर होगा फैसला
दिल्ली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम चेहरे को लेकर कोई चिंता न करें हम सब मिलकर फैसला करेंगे। उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया या नहीं लेकिन इतना जरूर कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं।
#WATCH | Delhi: RJD leaders Tejashwi Yadav and Manoj Jha meet Lok Sabha LoP Rahul Gandhi and Congress President Mallikarjun Kharge, as they arrive at the latter's residence for a meeting ahead of the Bihar assembly elections.
Video source: AICC pic.twitter.com/GPx1nBHfBw
— ANI (@ANI) April 15, 2025
नीतीश सरकार पर तेजस्वी का हमला
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है। बिहार की जनता को ठगा गया है और एनडीए की सरकार अब नहीं बनने वाली। उन्होंने कहा कि हम मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे और बिहार को आगे बढ़ाएंगे।
17 अप्रैल को पटना में अहम बैठक
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगली बैठक 17 अप्रैल को पटना में होगी जहां महागठबंधन की सभी पार्टियां एक साथ बैठेंगी। इस बैठक में आगे की रणनीति तय होगी और एक समन्वय समिति बनाई जाएगी। बिहार को मजबूती से आगे ले जाने का संकल्प इस बैठक में दोहराया जाएगा।
#WATCH | Delhi: RJD leader Tejashwi Yadav says, "We had a meeting and had positive discussions. We will meet again on 17 April in Patna… We are fully prepared and we want to take Bihar forward… Even after 20 years of NDA government in the state, Bihar is the poorest state…… https://t.co/CN75omPq0f pic.twitter.com/KjG9JhqMex
— ANI (@ANI) April 15, 2025
सीएम चेहरे पर कांग्रेस की चुप्पी
हालांकि तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा लालू प्रसाद यादव पहले ही कर चुके हैं लेकिन कांग्रेस अब तक खुलकर उनका समर्थन नहीं कर रही। कांग्रेस और आरजेडी के बीच मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर खींचतान अब भी जारी है। इसी कारण यह बैठक और ज्यादा महत्वपूर्ण बन गई है।