Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Haryana Crime: हरियाणा के रोहतक जिले में दिल्ली बाईपास पर स्थित एक स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो तुरंत कार्रवाई की गई। पुलिस ने छापा मारकर दो लड़कों और दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तीन लड़कियों को स्पा सेंटर से छुड़ाया गया है।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने बनाई योजना
असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस वाईवी आर शशि शेखर ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली थी कि दिल्ली बाईपास स्थित एक स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियां हो रही हैं। सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी गुलाब के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। टीम को उस स्थान पर भेजा गया जहां यह गैरकानूनी धंधा चल रहा था।
पुलिस ने बनाए फर्जी ग्राहक और मारा छापा
पुलिस ने योजना बनाकर अपने लोगों को फर्जी ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर के अंदर भेजा। जैसे ही पुष्टि हुई कि अंदर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है तो तुरंत अर्बन एस्टेट थाना और महिला थाना की टीमों ने एक साथ अलग-अलग स्पा सेंटर्स पर रेड डाली। इस कार्रवाई में दो लड़कियों और दो लड़कों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजे गए आरोपी
पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं तीन लड़कियों को स्पा सेंटर से छुड़ाया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस नेटवर्क के पीछे और कौन-कौन लोग जुड़े हैं और कितने समय से यह धंधा चल रहा था। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे अवैध काम करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।