Haryana News: 108 तबादलों की मार झेलने वाले ईमानदार IAS अशोक खेमका आज करेंगे विदाई

Haryana News: हरियाणा के चर्चित और ईमानदार IAS अधिकारी डॉ. अशोक खेमका आज यानी बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। वह 1991 बैच के आईएएस अफसर हैं और इस वक्त परिवहन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के अधीन तैनात किया गया था। आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने उनके सम्मान में आज शाम विदाई समारोह का आयोजन भी किया है। खेमका का करियर ट्रांसफर और ट्रांसपेरेंसी की वजह से हमेशा चर्चा में रहा है।
वाड्रा-डीएलएफ जमीन घोटाले से आए चर्चा में
अशोक खेमका पहली बार सुर्खियों में 2008 में आए जब उन्होंने गुरुग्राम में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट और डीएलएफ के बीच हुए ज़मीन सौदे का म्यूटेशन रद्द कर दिया। उस समय वे तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में कंसॉलिडेशन डायरेक्टर थे। इस कदम से वाड्रा और हुड्डा दोनों की मुश्किलें बढ़ गईं और अब तक ईडी द्वारा इस मामले की जांच जारी है। इसके अलावा खेमका ने बीज घोटाले को भी उजागर किया था।
इस साल 9 IAS अधिकारी होंगे रिटायर
इस साल हरियाणा के कुल 9 आईएएस अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे। इनमें मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी भी शामिल हैं जो 30 जून को रिटायर होंगे। उन्हें मुख्य सचिव तब बनाया गया था जब विवेक जोशी ने समय से पहले VRS लेकर भारत के चुनाव आयुक्त का पद संभाला था। अनुराग रस्तोगी के साथ-साथ भिवानी के डिप्टी कमिश्नर महावीर कौशिक भी जून 30 को रिटायर होंगे। इससे पहले ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक जयकृष्ण आहिर 31 मई को सेवानिवृत्त होंगे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक और रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल 30 सितंबर को रिटायर होंगे।
मुख्य सचिव पद की रेस में सीनियर IAS अधिकारी
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के रिटायरमेंट के बाद अब इस पद को लेकर लॉबिंग शुरू हो गई है। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर राजपाल इस वक्त राज्य में सबसे सीनियर अफसर माने जा रहे हैं। वे वर्तमान में स्वास्थ्य और आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। साथ ही वे महिला एवं बाल विकास विभाग का जिम्मा भी संभाल रहे हैं। इसी बैच की सीनियर अफसर और राज्य की गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा भी इस दौड़ में मानी जा रही हैं। कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुन्द्रू का नाम भी मुख्य सचिव पद के लिए चर्चा में है। वर्तमान में हरियाणा में कुल 172 IAS अधिकारी सेवा में हैं।