हरियाणा

Haryana News: सिर पर गहरी चोट और अज्ञात पहचान, गुरुग्राम में मिला रहस्यमयी शव किसका है?

Haryana News: रविवार को गुरुग्राम के शिव नाडार स्कूल के पास सड़क किनारे एक ट्रॉली बैग में महिला की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही लोगों ने बैग देखा और उसमें से खून निकलता पाया तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उसमें महिला का शव था जो खून से लथपथ था। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या कर उसे कहीं और से लाकर यहां फेंका गया है। महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

महिला के सिर पर गंभीर चोट, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

पुलिस अधिकारियों के अनुसार महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं जिससे साफ होता है कि उसकी हत्या की गई है। शव को फौरन पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पुलिस ने महिला की पहचान में मदद करने वाले को ₹25,000 का इनाम देने की घोषणा भी की है। पुलिस का कहना है कि पहचान बताने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?
NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?

Haryana News: सिर पर गहरी चोट और अज्ञात पहचान, गुरुग्राम में मिला रहस्यमयी शव किसका है?

शरीर पर मिले पहचान से जुड़े खास निशान

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतका की उम्र करीब 30 से 35 साल के बीच है। वह हरे रंग का टॉप और हरी जींस पहने हुए थी। दाहिने हाथ में चूड़ी और बाएं हाथ में ब्रेसलेट था। महिला की दाहिनी कलाई पर टैटू बना हुआ था और बाएं हाथ के अंगूठे पर नंबर 8 का टैटू है। इसके अलावा बाएं कंधे से थोड़ा नीचे काले और लाल रंग से ‘माँ’ लिखा हुआ टैटू भी है। ये सभी पहचान के अहम सुराग हैं जिनके आधार पर महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है।

Panipat Crime: साधु की हत्या से उठे कई सवाल, क्या रंजिश या तंत्र से जुड़ा था राज?
Panipat Crime: साधु की हत्या से उठे कई सवाल, क्या रंजिश या तंत्र से जुड़ा था राज?

CCTV और डॉग स्क्वॉड से हो रही जांच

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव गुरुग्राम के फरीदाबाद रोड से बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाया और फिंगरप्रिंट्स लिए गए। साथ ही डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाकर जांच करवाई गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि शव को यहां कौन लेकर आया था और कब फेंका गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और हत्यारे तक पहुंचने के प्रयास जारी हैं।

Back to top button