Tamilnadu Board 11th Result: तमिलनाडु 11वीं रिजल्ट में धूम! 92% से अधिक छात्र पास! जानिए कैसे करे अपना रिजल्ट चेक

Tamilnadu Board 11th Result: तमिलनाडु बोर्ड की 11वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के शिक्षा मंत्री अनिल महेश पोयमोझी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणाम की घोषणा की। इस साल कुल 92.09 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। छात्र दोपहर 2 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट से मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
कंप्यूटर एप्लीकेशन में 100 फीसदी स्कोर करने वाले छात्र
इस बार कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय में 3535 छात्रों ने पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। वेबसाइट से जो मार्कशीट मिलेगी वह केवल प्रोविजनल होगी।
परीक्षा और प्रैक्टिकल की तारीखें क्या रहीं
तमिलनाडु बोर्ड की 11वीं की परीक्षा इस साल 5 मार्च से 27 मार्च के बीच कराई गई थी। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं। इस साल कुल 8 लाख 7 हजार 98 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जिनमें 4 लाख 24 हजार 610 लड़कियां थीं और 3 लाख 82 हजार 488 लड़के।
मार्कशीट में क्या क्या होता है शामिल
तमिलनाडु बोर्ड की 11वीं की मार्कशीट में छात्र का नाम रजिस्ट्रेशन नंबर विषयवार अंक प्रैक्टिकल के अंक कुल अंक और पास या फेल की स्थिति जैसी जानकारियां दी जाती हैं। असली मार्कशीट छात्रों को स्कूल से लेनी होगी क्योंकि वेबसाइट से मिली मार्कशीट केवल प्रोविजनल मानी जाएगी।
पिछले साल का रिजल्ट कैसा रहा
पिछले साल 11वीं का रिजल्ट 14 मई को घोषित हुआ था और 12वीं की परीक्षा 4 मार्च से 25 मार्च तक चली थी। 2024 में 12वीं का पास प्रतिशत 91.17 फीसदी रहा जो 2023 से थोड़ा अधिक था। 2023 में यह आंकड़ा 90.93 प्रतिशत था। वहीं 2024 में 11वीं के कुल 8 लाख 11 हजार 172 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।