Shivraj Singh Chauhan: किसान गौरव की बेबसी पर जागी सरकार, शिवराज ने की मुख्यमंत्री से बात, दिलाया भरोसा

Shivraj Singh Chauhan: इंटरनेट मीडिया पर वायरल एक वीडियो में महाराष्ट्र के एक किसान की हालत देखकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान भी भावुक हो गए। वीडियो में किसान अपने हाथों से तेज बारिश में फसल को बचाने की कोशिश करता दिख रहा है। यह वीडियो महाराष्ट्र के कई जिलों में हो रही बेमौसम बारिश से किसानों को हो रहे नुकसान की कहानी बयां करता है। शिवराज चौहान ने किसान से फोन पर बात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके हुए नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी।
बाजार में बारिश से बचाते दिखे किसान गौरव पंवार
वीडियो में नजर आ रहे किसान गौरव पंवार अपने मूंगफली के फसल के साथ वाशिम के बाजार में आए थे। तभी अचानक भारी बारिश शुरू हो गई। वर्षा के कारण उनकी मेहनत और कमाई तबाह होती देख वे हाथों से फसल को बचाने की कोशिश करते दिखे। उनकी यह हालत देखकर लोगों का दिल द्रवित हो गया। बारिश ने उनकी फसल को बर्बाद कर दिया जिससे उनके आर्थिक हालात खराब हो गए। यह वीडियो किसानों की परेशानी और कठिनाइयों को सामने लाता है।
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के किसान भाई श्री गौरव पंवार जी का मार्मिक वीडियो देखकर हृदय विचलित हो गया।
असमय बारिश ने मंडी में रखी उनकी मूंगफली की फसल को बर्बाद कर दिया। किसान होने के नाते मैं इस पीड़ा को भली प्रकार समझ सकता हूं। मैंने गौरव जी से फोन पर बात की, उन्हें ढांढस… pic.twitter.com/gGn6a3BuMi
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 18, 2025
शिवराज चौहान ने सोशल मीडिया पर साझा किया वीडियो
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने इस वीडियो को अपनी ट्विटर (अब X) पर भी साझा किया। उन्होंने किसान गौरव पंवार से अपनी बातचीत का एक अंश भी पोस्ट किया जिसमें किसान ने बताया कि उन्हें काफी नुकसान हुआ है। शिवराज चौहान ने लिखा कि यह वीडियो देखकर उनका दिल बहुत दुखी हुआ। वे खुद भी किसान परिवार से आते हैं इसलिए इस दर्द को अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने गौरव जी को फोन पर सांत्वना दी और उनसे बात की।
मुख्यमंत्री और अधिकारियों से संपर्क कर की सहायता की मांग
शिवराज चौहान ने किसान गौरव पंवार से कहा कि वे चिंता न करें। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के कृषि मंत्री से इस मामले पर बात की है। साथ ही कलेक्टर से भी संपर्क किया गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी ताकि किसान और उनका परिवार किसी भी तरह की परेशानी में न पड़े। इस तरह किसानों की मदद के लिए तुरंत कार्रवाई की बात कही गई है।