हरियाणा

YouTuber Jyoti Malhotra: हरियाणा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब YouTuber पर होगी अगली बड़ी चोट

YouTuber Jyoti Malhotra: हरियाणा की हिसार निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों चर्चा में हैं। उन पर पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने का आरोप लगा है। पुलिस ने उन्हें नई अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल उन्हें अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हरियाणा सरकार ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिया सख्त कार्रवाई का भरोसा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार 19 मई को सोनीपत में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य की पुलिस और अधिकारी राज्य में पूरी मुस्तैदी और मेहनत से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “राज्य में जितने भी देशद्रोही और शरारती तत्व हैं उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। मैं सभी अधिकारियों को इस कार्रवाई के लिए बधाई देता हूं। अगर भविष्य में भी किसी ऐसे तत्व की जानकारी मिलती है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” इससे साफ है कि सरकार इस मामले में किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है।

Haryana News: हरियाणा के स्कूलों में 30 दिन की तालाबंदी, गर्मी की छुट्टियों का ऐलान हुआ धमाकेदार
Haryana News: हरियाणा के स्कूलों में 30 दिन की तालाबंदी, गर्मी की छुट्टियों का ऐलान हुआ धमाकेदार

YouTuber Jyoti Malhotra: हरियाणा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब YouTuber पर होगी अगली बड़ी चोट

कौन हैं ज्योति मल्होत्रा और कैसे जुड़ा यह मामला

ज्योति मल्होत्रा का यूट्यूब चैनल ‘Travel with Jio’ काफी लोकप्रिय है जिसमें उनके 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने अपने चैनल पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो अपलोड किए थे जैसे ‘इंडियन गर्ल इन पाकिस्तान’, ‘इंडियन गर्ल एक्सप्लोरिंग लाहौर’, ‘इंडियन गर्ल एट काटासराज टेंपल’ और ‘इंडियन गर्ल राइड्स लग्जरी बस इन पाकिस्तान’। पुलिस का दावा है कि साल 2023 में ज्योति पाकिस्तान के हाई कमीशन गई थीं जहां उनकी मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ़ दानिश से हुई। वहीं से ये पूरा मामला शुरू हुआ।

Jyoti Malhotra: जासूस ज्योति के साथ पाकिस्तान के सफर पर निकली थी पुरी की ये युवती! ज्योति के इशारे पर खेला गया बड़ा खेल
Jyoti Malhotra: जासूस ज्योति के साथ पाकिस्तान के सफर पर निकली थी पुरी की ये युवती! ज्योति के इशारे पर खेला गया बड़ा खेल

एफआईआर में क्या कहा गया है और कैसे हुआ खुलासा

16 मई को सिविल लाइंस थाना में दर्ज एफआईआर के अनुसार ज्योति दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं। वहां उनकी मुलाकात दानिश के परिचित अली अहवां से हुई जिसने न केवल उनके रहने की व्यवस्था की बल्कि उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों शाकिर और राणा शहबाज़ से भी मिलवाया। खास बात यह है कि शक न हो इसलिए शहबाज़ के मोबाइल नंबर को उन्होंने ‘जाट रंधावा’ के नाम से सेव कर रखा था। एफआईआर में यह भी बताया गया है कि ज्योति व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे ऐप्स के जरिए इन लोगों से संपर्क में थीं और संवेदनशील जानकारी साझा करती थीं।

Back to top button