मनोरंजन

Akanksha Puri On Wedding: आकांक्षा पुरी ने बताया अपनी शादी का प्लान और जीवनसाथी की सबसे बड़ी शर्त

Akanksha Puri ने टीवी की दुनिया में नाम कमाने के बाद कुछ समय पहले भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा। यहां उन्होंने खेसारी लाल समेत कई बड़े सितारों के साथ हिट गाने दिए और तभी से वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में आकांक्षा पुरी ने अपनी शादी और जीवनसाथी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह कैसी qualities वाले पार्टनर की तलाश में हैं और अब तक शादी क्यों नहीं हुई।

पार्टनर की qualities को लेकर क्या बोलीं आकांक्षा

36 साल की आकांक्षा पुरी अब तक शादी के बंधन में नहीं बंधी हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्मज्ञान से बातचीत के दौरान अपनी शादी को लेकर दिलचस्प बातें शेयर कीं। आकांक्षा ने कहा कि उनके दोस्त अक्सर बताते हैं कि कोई लड़का उनके बारे में पूछ रहा था। लेकिन वह किसी से मिलती ही नहीं हैं क्योंकि लड़के खुद ही मिलने से पहले उन्हें रिजेक्ट कर देते हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘ऐसा मत किया करो…मुझे एक मौका दो।’ उनके इस बयान ने साफ कर दिया कि वह चाहती हैं कि सामने वाला लड़का पहल करे और उनसे संपर्क बनाए।

 

Diljit Dosanjh की एक कप कॉफी की कीमत जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश लंदन में रॉयल लाइफस्टाइल का जलवा
Diljit Dosanjh की एक कप कॉफी की कीमत जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश लंदन में रॉयल लाइफस्टाइल का जलवा
View this post on Instagram

 

A post shared by Akanksha Puri🧚‍♀️ (@akanksha8000)

‘मुझे चूहे नहीं शेर चाहिए’ आकांक्षा का बयान

Akanksha Puri ने अपनी बात को और आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मैं ऐसा लड़का चाहती हूं जो मजबूती से मेरे साथ खड़ा हो और पूरे विश्वास के साथ बोले कि वह मेरे साथ है। मुझे गीदड़, चूहे और खरगोश मिल रहे हैं। लेकिन मुझे शेर चाहिए…जो मेरा हाथ पकड़े और साफ बोले कि आकांक्षा मेरी है।’ उनके इस बयान से साफ हो जाता है कि आकांक्षा को ऐसा जीवनसाथी चाहिए जो आत्मविश्वास से भरा हो और रिश्ते में मजबूती दिखाए। आकांक्षा का यह अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है और लोग उनकी इस ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं।

Sonam Bajwa: हाउसफुल-5 में डांस और ड्रामा का तगड़ा मुकाबला, जैकलीन को टक्कर दे रही सोनम बाजवा
Sonam Bajwa: हाउसफुल-5 में डांस और ड्रामा का तगड़ा मुकाबला, जैकलीन को टक्कर दे रही सोनम बाजवा

अंडाणु फ्रीज करवाने को लेकर भी चर्चा में रहीं आकांक्षा

कुछ समय पहले आकांक्षा पुरी उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्होंने अपने अंडाणु फ्रीज करवाने का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि उनकी मां ने इस फैसले में उनका पूरा साथ दिया था। आकांक्षा ने यह काम कई साल पहले करवा लिया था लेकिन उन्होंने समाज के डर से इस बात को किसी को नहीं बताया था। बता दें कि बहुत कम समय में आकांक्षा भोजपुरी सिनेमा की एक पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं। उन्हें अक्सर खेसारी लाल के साथ जिम में वर्कआउट करते हुए भी देखा जाता है। उनकी मेहनत और साफगोई ने उन्हें लोगों के दिलों में खास जगह दिला दी है।

Back to top button