हरियाणा

Panchkula Suicide Case: पंचकूला में एक ही परिवार के 7 लोगों की संदिग्ध मौत पुलिस के सामने गहराया रहस्य!

Panchkula Suicide Case: हरियाणा के पंचकूला में उस समय सनसनी मच गई जब एक ही परिवार के सात लोगों के शव कार के अंदर मिले। पंचकूला डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि मौके से दो सुसाइड नोट मिले हैं। इन सुसाइड नोट्स में आर्थिक मंदी का जिक्र किया गया है। नोट में लिखा था कि परिवार ने आर्थिक परेशानियों के चलते आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जांच हर एंगल से कर रही है और सिर्फ आर्थिक वजहों पर भरोसा नहीं कर रही।

पुलिस जांच में जुटी, बैंक और सोशल मीडिया से की जा रही पड़ताल

डीसीपी क्राइम ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट्स, बैंक रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स से जांच कर रही है। परिवार के मोबाइल और बैंक से जुड़े दस्तावेज पुलिस को मिल चुके हैं। बैंक से आधिकारिक स्टेटमेंट और वेरिफिकेशन के बाद ही साफ हो पाएगा कि परिवार पर कितना कर्ज था। पुलिस ने बताया कि 26 मई की रात करीब 10 बजे उन्हें सूचना मिली कि एक ही कार में सात लोगों ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Haryana: आर्म्स एक्ट में बरी रजनीश को नौकरी देने का आदेश क्या बदलेगा ये फैसला हजारों की किस्मत!
Haryana: आर्म्स एक्ट में बरी रजनीश को नौकरी देने का आदेश क्या बदलेगा ये फैसला हजारों की किस्मत!

परिवार की पहचान प्रवीण मित्तल के रूप में, भाई ने जताई हैरानी

मृतकों की पहचान प्रवीण मित्तल और उनके परिवार के रूप में हुई है। प्रवीण मित्तल का परिवार मूल रूप से देहरादून से था। उनके भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। पुलिस ने मुझे बताया कि कार से सुसाइड नोट मिला है, लेकिन अभी तक पुलिस ने वो नोट हमें नहीं दिखाया है।” भाई ने आगे बताया कि प्रवीण उनके भाई की शादी में 30 अप्रैल को देहरादून आए थे। उस वक्त परिवार ने खूब मस्ती की थी और कोई तनाव नज़र नहीं आया था।

देहरादून में कैब चलाकर संभाल रहे थे परिवार, पुलिस ने बनाई पांच टीमें

प्रवीण का भाई आगे बताता है कि प्रवीण 2007 में देहरादून से चले गए थे और 2013-14 में एक बार फिर आए थे। उस वक्त उन्होंने बताया था कि उन्हें नुकसान हुआ है, लेकिन उसके बाद उन्होंने कभी अपनी आर्थिक दिक्कतों का जिक्र नहीं किया। वह देहरादून में अपनी प्राइवेट नंबर की कार से कैब चला रहे थे और अपना घर संभाल रहे थे। पुलिस को पंचकूला के सेक्टर 27 में एक हुंडई कार में सात लोगों के शव मिले थे। शुरुआती जांच में एक व्यक्ति जीवित मिला था, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई। डीसीपी क्राइम ने बताया कि इस मामले में पांच टीम बनाई गई हैं और एक टीम देहरादून भेजी गई है। परिवार को सूचना दे दी गई है और पुलिस सात से आठ एंगल पर जांच कर रही है, जिसमें सबसे अहम फाइनेंस एंगल है।

Back to top button