Brij Bhushan Singh Case: नाबालिग पहलवान ने केस क्यों लिया वापस, पुलिस की जांच से संतुष्टि या दबाव?

Brij Bhushan Singh Case: पूर्व BJP सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को यौन शोषण मामले में सोमवार (26 मई) को कोर्ट से बड़ी राहत मिली। कोर्ट ने उस मामले को खत्म कर दिया जिसमें एक नाबालिग पहलवान ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। यह मामला इसलिए खत्म हुआ क्योंकि नाबालिग पहलवान के पिता ने करीब एक साल पहले ही केस वापस ले लिया था। कोर्ट ने माना कि दिल्ली पुलिस की जांच से पीड़िता संतुष्ट है और अब इस मामले पर सवाल नहीं उठाए जा सकते।
महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया, खिलाड़ियों में निराशा
द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के चाचा महावीर फोगाट ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला अंतिम होता है और उसे सभी को मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि भले ही खिलाड़ियों में इस फैसले के बाद निराशा है लेकिन उन्हें अब अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए और देश के लिए मेडल लाने की मेहनत करनी चाहिए। महावीर फोगाट ने साफ कहा कि अब खिलाड़ियों को हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है बल्कि और बेहतर प्रदर्शन की तैयारी करनी चाहिए।
दूसरे खिलाड़ियों के मामलों पर क्या बोले महावीर फोगाट
महावीर फोगाट ने यह भी कहा कि कोर्ट का जो भी फैसला आता है उसे सभी को मानना चाहिए क्योंकि यह कानून का नियम है। जब उनसे पूछा गया कि विनेश फोगाट और अन्य महिला पहलवानों की तरफ से जो केस बृजभूषण पर चल रहे हैं उस पर उनकी क्या राय है, तो उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को अब भी उम्मीद है कि फैसला उनके पक्ष में आएगा। महावीर फोगाट ने केंद्र सरकार के गुजरात को खेलों का हब बनाने के फैसले की तारीफ की और कहा कि हरियाणा सरकार भी खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा काम कर रही है।
क्या था पूरा मामला और क्यों खत्म हुआ केस
दरअसल, नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए एक केस दर्ज करवाया था। लेकिन पिछले साल 1 अगस्त 2023 को कोर्ट के सामने बंद कमरे में हुई सुनवाई में नाबालिग ने खुद कहा कि वह दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है और केस को खत्म करने का विरोध नहीं कर रही। इसके बाद पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट में लिखा कि इस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिला है इसलिए इसे खत्म किया जाना चाहिए। हालांकि, बृजभूषण सिंह पर छह महिला पहलवानों की ओर से अलग से यौन उत्पीड़न का केस दर्ज है। बता दें कि इस मामले को लेकर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई दिग्गज पहलवानों ने दिल्ली में धरना-प्रदर्शन किया था और यह मामला देशभर में सुर्खियों में रहा था।