खण्ड कार्यलय में हुई पंचायत समिति की बैठक
सत्यखबर, नांगल चौधरी( रामपाल फौजी)
नांगल चौधरी में आज खण्ड कार्यालय में पंचायत समिति चेयरमैन सुरेश मूलोदी की अध्यक्षता में समित्ति कई बैठक हुई बैठक में सभी डेलीगेट के साथ मुख्य रूप से प्रसासन की तरफ से बीडीपीओ प्रमोद कुमार उपस्थित रहे । बैठक चेयरमैन ने अभी तक के कामो ओर मांगो पर सभी को अवगत करवाया । और सरकार द्वारा मिलने वाली विकाश राशि की सभी को विस्तृत से जानकारी दी । चेयरमैन ने सरकार द्वारा मिली विकाश राशि के बारे में बोलते हुए कहा कि सभी डेलीगेट अपने अपने गांवो की इस्टीमेट रिपोर्ट एक सप्ताह में कार्यलय में जमा करवाए ताकि राशि आवंटन कर विकाश कार्यो को मूल रूप दिया जा सके ।बैठक में बीडीपीओ प्रमोद कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की स्कीमों में सभी को सहयोग कर आम जन तक पहुचाने की जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों की जिमेदारी है ताकि हर आदमी को विकाश का लाभ मिल सके और क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकाश हो सके । मनरेगा की जानकारी देते हुए एबीपीओ अनूप यादव ने बताया कि मनरेगा किसी भी गांव के विकाश की रीढ़ है जिससे छोटे से लेकर बड़े विकाश कार्य करवाए जा सकते है श्री यादव ने सभी समित्ति मेम्बर से अपनी अपनी पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा मनरेगा कार्य करवाने में सहयोग की अपील की । बैठक में मुख्य रूप से कई विकाश कार्यो की मांग कर रहे युवा समाज सेवी व डेलीगेट मनपाल भुंगारका ने सरकार द्वारा पहलीबार दी गई विकाश राशि पर विधायक व सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार ने समित्ति मेंबर को जो विकाश राशि दी है उससे लोगो मे समित्ति के चुने हुए मेम्बर व सरकार के प्रति एक सार्थक msg जाएगा ।