हरियाणा

शरारती तत्वों ने फाड़ा बाबा साहेब का बैनर, लोगों में रोष

सत्यखबर,तरावड़ी, (रोहित लामसर )

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

कस्बे के वार्ड नंबर-6 स्थित निर्माणाधीन चौपाल मेंं लगा बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का बैनर शरारती तत्वों ने फाडक़र फैंक दिया। बाबा साहेब का बैनर फाडऩे से समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस में शिकायत देकर बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का बैनर फाडऩे वाले शरारती किस्म के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी देते हुए बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर  जन सेवा समिति तरावड़ी से जुड़े राजपाल, सुशील कुमार, मेहर सिंह, राजेश, पवन, कुलविंद्र, अनिल भौरिया, जसमेर, जोगिंद्र, लक्ष्य, राजपाल, सुरेश कटारिया, राकेश काला, सेठी, महिंद्र, विनोद, बलबीर, नन्हा, रोहित, अनुज, उपेंद्र समेत अन्य लोगों ने बताया कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर  जन सेवा समिति द्वारा चौपाल का निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं। यहां पर बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का बैनर लगा हुआ था जोकि रात को अज्ञात लोगों  ने फाड़ दिया। उन्होंने कहा कि  बाबा साहेब के अपमान को बर्दाश्त नही किया जाऐगा। उन्होंने पुलिस में शिकायत देकर बैनर फाडऩे वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button