हरियाणा
हैकर्स से नहीं हुई डील तो अब पूरे सिस्टम को सिक्योर करने के लिए टैंडर करेगा यूएचबीवीएन
सत्यखबर, पंचकूला ( उमंग श्योरान )
हैकर्स से नहीं हुई डील तो अब पूरे सिस्टम को सिक्योर करने के लिए टैंडर करेगा यूएचबीवीएन।हैकर्स के अटैक के बाद कई घंटों तक जाम रहा था सर्वर। डाटा रिक्वर करने में जुटा यूएचबीवीएन। नए सिस्टम को सिक्योर करने के लिए एजेंसी की हो रही है तलाश। बिट कॉईन की रैनसम मांगने वाले को पकडने के लिए पंचकूला पुलिस आईपी एड्रेस को कर रही है ट्रेस। पंचकूला स्थित उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम(यूएचबीवीएन)हेड ऑफिस के सिस्टम को हैक कर डाटा लीक और हैक करने वाले हैकर्स के मामलें में कई चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। जिसमें सामने आया है, कि जब यूएचबीवीएन से हैकर्स की बीट कॉईन को लेकर डील नहीं हुई, तो अब पूरे सिस्टम को सिक्योर करने काम किया जाएगा। यानी अभी तक सिस्टम सिक्योर ही नहीं था और न ही इस पर किसी का ध्यान था। जिसके चलते अब यूएचबीवीएन नए सिक्योर सिस्टम के लिए नए सॉफ्वेयर को लाएगा और इसके लिए टैंडर किए जाएगें। जिसके लिए पिछले दो दिनों से एक ओर जहां यूएचबीवीएन में मीटिंग्स और कॉटेशनस का दौर चल रहा है।वहीं बैकअप से डाटा को उठाने की कोशिश हो रही है।असल में यूएचबीवीएन के डाटा को हैक कर फिरौती में बीट कॉईन को मांगा गया। यूएचबीवीएन के आईटी विंग के सिक्योर सिस्टम को हैक कर रिज्यूम कर दिया गया। उसके बाद हैकर्स ने सारा डाटा डाउनलोड भी किया। जिस डाटा,एएमआर को करपट किया गया है, उसमें पूरे हरियाणा के इंडस्ट्रियल एरिया,उद्योगिक क्षेत्र के चुकाए गए और पैंडिंग पडे करोडों रूपयों के बिलों की पूरी डिटेल मौजूद थी। जिसे लेकर अब हरियाणा पुलिस की साईबर क्राइम टीम को काम पर लगाया गया है।