हरियाणा

पीड़ित परिवार से मिलने गोहाना पहुची केबीनेट मंत्री कविता जैन, कहा अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा

सत्यखबर, गोहाना ( सुनील  जिंदल  )

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान
गोहाना सोनीपत रोड पर गांव बड़वासनी के पास गोहाना के रहने वाले एक व्यापारी से 75 लाख की लूट मामले में पीड़ित परिवार से मिलने देर रात केबीनेट मंत्री कविता जेन गोहाना पहुंची इस दौरान मंत्री ने पीडि़त आढ़ती को ढांढस बंधाते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा जल्द अपराधियों का पता लगा कर उनसे लूटे गए पैसे बरामद किए जाएंगे मंत्री ने एसपी से टेलीफोन पर बात करके उन्हें जल्द से जल्द अपराधियों को पकडऩे के निर्देश दिए आढ़तियों ने मंत्री से मांग की यूपी की तर्ज पर अपराधियों का सीधा एनकाउंटर किया जाए उधर मंडी के आढ़तियों ने कविता जेन को तीन दिन का समय देते हुए कहा की अगर तीन दिनों से सरकार व् प्रशासन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पुरे पैसे नही दिलवाता तो वो तीन दिन में गोहाना कीअनाज मंडी को बंद कर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे  गौरतलब है की गोहाना की अनाज मंडी के आढ़ती रामनिवास नरेला में अपने परिचित के पास गए थे वहां पर किसी परिचित ने उन्हें 75 लाख रुपये दे दिए आढ़ती ने नजफगढ़ से आई उनकी बेटी नीतू गोयल व नाती शिवांग को रकम देकर दूसरी कार में बैठा कर गोहाना के लिए रवाना कर दिया सोनीपत में बड़वासनी के निकट बदमाशों ने उसने पैसे लूट लिए और फरार हो गए इस घटना के बाद पीडि़त आढ़ती का परिवार सदमे में है बुधवार देर शाम मंत्री कविता जैन गोहाना पहुंची और मंडी में आढ़ती से मिलीं और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाने की बात को कहा और पुलिस अधिकारियो को फटकार लगते हुए इस मामले में उहने पल पल की रिपोट देने के लिए पुलिस अधिकारियो को आदेश दिए मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। आढ़ती रामनिवास के परिवार से हुई घटना दुखद है लेकिन अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को पकडऩे के लिए सीआइए की एक व तीन एसआइटी की टीम गठित कर दी गई हैं। साइबर सैल की टीम भी सक्रिय है और जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा  इस घटना के बाद पीडि़त आढ़ती का परिवार सदमे में है और आतम हत्या करने की बात कह रहा है पडित परिवार का कहना है की पुलिस व् सरकार ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पैसे नहीं दिलवये तो उहने मजबूरन गोली खाने को मजबूर होना पड़ेगा

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button