हरियाणा

एक परिवार पर कुछ लोगो ने एक परिवार के घर पर किया हमला,पांच लोग घायल

सत्यखबर,इंद्री (मैनपाल कश्यप  )

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
– इन्द्री के वार्ड 11 में एक परिवार पर कुछ लोगो ने उनके घर पर हमला करके पांच लोगो को  घायल कर दिए जिसमे एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रहे है जिसको करनाल ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया |इस हमले में जम कर ईट पत्थर चले | पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर घर से सामान व नकदी के चुराने के आरोप भी लगाए |  घटना देर रात की बताई जा रही है |पुलिस के पास दोनों पक्षों की  और से शिकायत आ गई है | पुलिस मामले की जाँच में जुटी है|  वार्ड 11 वासी ताहिर हसन ने बताया कि दो दिन पहले दुसरे पक्ष के दो लोग उनके घर पर चोरी करते हुए पकडे गये थे जिसकी सूचना उन्होने थाने में दी थी उसकी रंजिश रखते हुए काला खान, दिलभर, मीरा, इसलाम, राजू, अरूण व अन्य ने गत रात्रि उनके घर पर हमला कर दिया  ओर उनके साथ लाठी डंडों व ईट पत्थरों से मारपीट ओर घर का दरवाजा व घर में रखा सारा समान तोड़ दिया। ताहिर हसन ने आरोप लगाया कि आरोपी उसके घर से कुछ नकदी ओर चांदी का समान भी चोरी करके ले गये हैं। उन्होने बताया कि इस हमले मेें उनके दो भतिजे, भाई, माता व पिता घायल हो गये जिसमें उनकी माता को काफी चोट हो जिसके उसकी करनाल रेफर किया गया हैं। 
जांच अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि वार्ड 11 में बीती रात झगड़ा हो गया था जिसमें दोनो पक्षों के लोगों को कुछ चोटे आई हैं। दोनो पक्षों की शिकायते आई हैं मामले की जांच की जा रही हैं।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button