हरियाणा
गांव धामाका में ओमप्रकाश एडवोकेट की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
सत्यखबर,पलवल( मुकेश कुमार )
सदर थाना प्रभारी देवेंद्र सिहं ने बताया कि गत 27 नवम्बर की सुबह गांव धामाका में ओमप्रकाश एडवोकेट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई धर्मप्रकाश के बयान पर 5-6 युवकों को खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि इस घटना में 4 को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने ओमकार निवासी बढऱाम को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और आरोपी से वारदात में शामिल मोटरसाईकिल व हथियारों को बरामद किए जाएगें।