ताजा समाचार

रिजल्ट से एक दिन पहले उमा भारती का बड़ा दवा, कही बड़ी बात !

सत्य खबर, मध्य प्रदेश, श्रुति घुरैया :

लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने में महज़ एक दिन का समय बचा है। ऐसे में प्रमुख पार्टिओं के नेताओं द्वारा कई दावे किये जा रहे है। इसी बीच बीजेपी नेता उमा भारती ने भी अपने X हैंडल पर ट्वीट कर बड़ा दावा किया है।

भारती का मानना है की बीजेपी इस बार साढ़े चार सौ के लगभग सीट जीत रही है। उन्होंने X पर लिखा “परसों एग्जिट पोल आया, उनके जो भी अनुमान हैं किंतु मेरा अनुमान साढ़े चार सौ से कम नहीं हो सकता l”

भारती ने आगे लिखा – ” मैं अभी लगभग ढाई महीने हिमालय के प्रवास पर रही हूं वहां विभिन्न राज्यों के तीर्थ यात्री एवं साधु संत मिले, वह मोदी जी के अलावा दूसरा नाम लेते ही नहीं थे l मोदी जी ने कन्याकुमारी में जिस तरह से तप किया, यह एक अलौकिक व्यक्ति ही कर सकता है l आजादी के बाद भगवान की दया से भारत को एक मसीहाई करिश्मे वाला प्रधानमंत्री मिल ही गया। जिस तरह से मोदी जी ने बनारस में भावुकता के साथ गंगा जी की तुलना अपनी मां से की उससे मुझे भरोसा हो गया कि अविरल-निर्मल गंगा का मेरा सपना साकार रूप धारण करेगा l नदी जोड़ो योजना का मॉडल लिंक केन-बेतवा का मेरा सपना भी साकार होगा, इसीलिए मैं अपने प्रधानमंत्री जी पर विश्वास एवं अपने सपने साकार होने की उम्मीद से आनंदित एवं निश्चिंत हूं l ”

Back to top button